Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी के सूट की बोली का आज आखिरी दिन 1.85 रुपये तक पहुंची

Published

on

नरेंद्र-मोदी,नीलामी,बिजनेसमैन,राजेश-भाई,1.85-करोड़,जयंतीभाई,जुड़नेवाले,उद्योगपति,प्रधानमंत्री,कांग्रेस

Loading

अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी के विवादित सूट की नीलामी में बोली की रकम लगातार बढ़ रही है। आज उद्योगपति राजेश भाई ने 1.85 करोड़ की बोली लगाई है।और लवजी भाई और जयंतीभाई ने इसके लिए 1.81 करोड़ की बोली लगाई। लेकिन धीरे-धीरे इस बोली के नए आयाम सामने आ रहे हैं और विवाद भी अब बोली के साथ जुड़ते जा रहे हैं। इस नीलामी का आज आखिरी दिन है, देखना होगा कि यह सूट कितने में बिकता है।

बुधवार से ही बोली के साथ जुड़नेवाले ज़्यादातर लोग बीजेपी के कार्यकर्ता होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में ऐसा लगाने लगा है कि मोदी को लुभाने की यह पार्टी कार्यकर्ताओं की कोशिश तो नहीं है। बुधवार की सबसे बड़ी बोली लगाई थी सूरत के टेक्सटाइल उद्योगपति राजेश जुनेजा ने, उन्होंने भी उनकी मोदी से करीब होने की बात कही थी। देखें तो 11 लाख रुपये की पहली बोली लगानेवाले पंकज माहेश्वरी मोदी से जुड़े रहे हैं। उसके बाद 51 लाख रुपये की बोली लगाने वाले राजू अग्रवाल तो खुद बीजेपी के पूर्व पार्षद हैं और बीजेपी के नेता भी। उनसे आगे बढ़कर 1 करोड़ की बोली लगानेवाले सुरेश अग्रवाल की भी मोदी के साथ तस्वीरें सामने आई हैं।

गुरुवार को जब नीलामी दोबारा शुरू हुई तो सबसे पहली 1.25 करोड़ की बोली लगाई राजेश माहेश्वरी ने जो ग्लोबल फ्रेंड्स ऑफ़ मोदी संस्था चलते हैं। फिर बारी आई मुकेश पटेल की, जो सूरत में ही हीरे का व्यापार करते हैं और कंस्ट्रक्शन का कारोबार चलाते हैं। पटेल ने 1.39 करोड़ की बोली लगाई। इनकी भी मोदी के साथ तस्वीरें आईं। इनकी मोदी के साथ तस्वीरें उनके प्रधानमंत्री निवास 7 आरसीआर पर भी आईं, जिससे उनकी मोदी से करीबी का अंदाजा लगता है।

गौरतलब है कि मोदी की बंद गले का सूट पहने हुए तस्वीर सामने आई थी। इस चित्र को करीब से देखने पर इसकी धारियों पर छोटे अक्षरों में नरेन्द्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ पाया गया था। इस सूट को लेकर राष्ट्रीय बहस छिड़ गई थी और प्रधानमंत्री के राजनीतिक विरोधियों -विशेषकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी- ने महंगा सूट पहनने को लेकर उन पर निशाना साधा था। कुछ खबरों में इस सूट की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई थी।

नेशनल

तमिलनाडु में बड़ा ट्रेन हादसा मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, 20 लोग घायल, चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Published

on

By

Loading

तिरुवल्लूर। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में लगभग 19 यात्री घायल हो गए. ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे ने हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं.

कवरापेटई के पास हुआ हादसा

दरअसल, ये हादसा चेन्नई-गुड्डूर खंड पर कवरापेटई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के समय शाम को 08 बजकर 30 मिनट बज रहा था। एक्सप्रेस ट्रेन ने पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी। जिस एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मारी वह 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस बताई जा रही है। ट्रेन 8 बजकर 27 मिनट पर पोन्नेरी स्टेशन से गुजरी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कवरापेटई से चलने के लिए हरी झंडी दे दी गई। इसी बीच ये हादसा हुआ है। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

चेन्नई डिवीजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अलग से एक ट्रेन लगाई गई है।

Continue Reading

Trending