Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

पैसा बनाने का धंधा बनकर रह गया सिनेमा : सुभाष घई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| ‘कर्ज’, ‘खलनायक’, ‘राम लखन’ और ‘परदेस’ जैसी सफल फिल्में देने वाले हिंदी फिल्मों के ‘शोमैन’ फिल्मकार सुभाष घई का मानना है कि इन दिनों व्यापारीकरण ने भारतीय सिनेमा को कमाई का जरिया बना दिया है।

 

घई की पिछली कुछ फिल्में- ‘युवराज’, ‘कांची : द अनब्रेकबल’ और ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ दर्शकों का दिल नहीं जीत सकीं। 1980 और 1990 के दशक में उनकी तूती बोलती थी।

घई (70) ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “भारतीय सिनेमा कमाई करने वाला उद्योग बनकर रह गया है। पूर्व में यह एक रचनात्मक उद्योग था, लेकिन अब इसमें व्यापारीकरण ज्यादा घुस गया है। अब कलाकार एक तय दृश्य या अदाकारी के बारे में बात नहीं करते, वे फिल्म की कमाई के बारे में बात करते हैं।”

घई ने नामचीन कलाकारों के बढ़ते मेहनताने को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “फिल्म कारपोरेट कंपनियों ने हालिया वर्षो में बहुत नुकसान उठाया है। सिर्फ नामचीन स्टार की मौजूदगी और विपणन कंपनियों को मुनाफा हुआ।”

उन्हें इस बात पर गर्व है कि जब उनके सितारे बुलंद थे, तो स्टार उनके पीछा भागा करते थे। उन्होंने कहा, “निर्माताओं को अपने बजट की आधी रकम सितारों पर लुटाने की बजाय अच्छी कहानी वाली फिल्में बनाने और उनमें हाथ आजमाने की कोशिश करनी चाहिए। मैं अपनी फिल्म के बजट का महज 10 फीसदी सितारों को देता था, लेकिन अब सितारे फिल्म में अभिनय करने की बजाय निर्माताओं को समर्थन देने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।”

घई को इस माह की शुरुआत में मलेशिया में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। उन्हें लगता है कि अभिनेताओं को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नहीं आना चाहिए, क्योंकि इससे निर्देशक का काम और मुश्किल हो जाता है।

घई ने कहा, “निर्देशक फिल्म निर्माता बन गए हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनकी विश्वनसीयता में कोई दूसरा व्यक्ति हस्तक्षेप करे। लेकिन जब अभिनेता फिल्म निर्माता बन जाते हैं, तो वे निर्देशक पर हुक्म चलाने की कोशिश करते हैं। इन दिनों कारपोरेट लोग प्रत्येक अभिनेता को निर्माता बनने के लिए कह रहे हैं। राजकुमार हिरानी और रोहित शेट्टी जैसे तीन-चार निर्देशकों को छोड़कर बाकी सारे बाध्य हैं।”

प्रादेशिक

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नाम, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Published

on

Loading

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सलमान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं।

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह से धमकी मिली है। पुलिस को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, वैसे ही मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

मुनव्वर ने कई शो में हिंदी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था जिस वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे खुश नहीं है। यही वजह है कि सितंबर में मुनव्वर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उसी दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुनव्वर फारुकी पर हमला होने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुनव्वर को इवेंट से हटा लिया गया था और वह पुलिस सुरक्षा में मुंबई लौट आए थे। ऐसे में अब एक बार फिर मिली धमकी ने स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Continue Reading

Trending