Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में विद्रोहियों के हमलों में 2 सैनिक मरे

Published

on

Loading

फिलीपींस| फिलीपींस में विद्रोहियों द्वारा किए गए अलग-अलग हमलों में कम से कम दो सैनिक मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।

सैन्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि बैंगसामोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स (बीआईएफएफ) के एक समूह ने शुक्रवार देर शाम मागुइनदानाओ प्रांत में एक सैन्य चौकी पर हमला कर दिया।

इस घटना में एक सैनिक की मौत हो गई और दूसरा सैनिक घायल हो गया।

सेना की छठी टुकड़ी के प्रवक्ता कैप्टन जोआन पेटिंगले ने कहा कि शुक्रवार को ही इसके पहले सुल्तान कुदरत प्रांत के पास दो अन्य सैन्य चौकियों पर भी बीआईएफएफ के संदिग्ध सदस्यों ने हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

400 सदस्यों वाले बीआईएफएफ में मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) के पूर्व नेता और सदस्य शामिल हैं। एमआईएलएफ ने मार्च में फिलीपींस सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में पर्यटकों के लिए अपने वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। वीजा नियमों में हुए बदलावों के चलते भारतीय पर्यटकों को वीजा आवेदन में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। अब दुबई जाने के लिए वीजा हासिल करना आसान नहीं रह गया है। पहले करीब 99 फीसदी वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। वीजा आवेदनों को खारिज करने की दर काफी बढ़ गई है।

बढ़ी है वीजा रिजेक्शन दर

पहले जहां वीजा आवेदन खारिज होने की दर 1-2 फीसदी होती थी, वहीं अब यह दर रोजाना 5-6 फीसदी तक पहुंच गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 वीजा आवेदन में से रोजाना 5-6 वीजा आवेदन खारिज हो रहे हैं। इस नई स्थिति के कारण पर्यटकों को ना केवल वीजा शुल्क का नुकसान हो रहा है। बल्कि उन्होंने जो उड़ान का टिकट और होटल की बुकिंग पहले कर रखी थी, उस पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

जानें क्या हैं नए नियम

पर्यटक वीजा आवेदन को लेकर यूएई ने जो कड़े नियम बनाए हैं उसके मुताबिक यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ेगी। इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी यह दस्तावेज देखते थे। पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा। अगर पर्यटक अपने परिजनों के साथ ठहरने जा रहे हैं, तो उन्हें अपने मेजबान से ठहरने का प्रमाण-पत्र भी दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा पर्यटकों से इस बात की भी उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हों, इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा

Continue Reading

Trending