Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बांदा में बंदूकों के बल पर लुट रहा पानी

Published

on

बांदा (उप्र),चित्रकूट धाम मंडल,फत्तेपुर, कपसा, टिकरी, चांदी, भभई, बिहरका, इचैली, राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद

Loading

बांदा (उप्र) । कभी डकैतों के गढ़ रहे बुंदेलखंड में अब पानी भी लूटा जाने लगा है। यहां के चित्रकूट धाम मंडल में पानी के संकट से दर्जनभर गावों के लोग परेशान हैं। इन गांवों में पाइप लाइनें तो हैं, लेकिन उन पाइप लाइनों का पानी लूट लिया जाता है। दर्जनभर गांवों का पानी मात्र तीन गांव के लोग बंदूकों के बल पर लूट लेते हैं।
हैरान करने वाली बात तो यह है कि हालात से वाकिफ सरकारी अफसर पानी के इंतजाम पर टका-सा जवाब देकर लोगों को चलता कर देते हैं। पानी की रोजाना हो रही इस लूट के कारण दर्जनभर गावों के लोग प्यासे मर रहे हैं। यही हालत कमोवेश यहां के पशु, पक्षियों की भी है। बांदा जल संस्थान भूरागढ़ से जुड़े गुसयारी, फत्तेपुर, कपसा, टिकरी, चांदी, भभई, बिहरका, इचैली और नायक पुरवा गावों के लोगों को पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इन गांवों में पानी की टंकियां और पाइप लाइनें बिछी होने के बाद भी यहां के लोगों को तकरीबन एक माह से पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई है।

क्षेत्र के ग्रामीणों की मानें तो बांदा जल संस्थान भूरागढ़ से चालू होने वाली पानी की टंकियों के समीप स्थित तीन गांव गोयरा, अछरोड़ व मोहनपुरवा के लोग पानी लूट लेते हैं। वे अपने साथ बंदूकें लिए होते हैं, इसीलिए कोई उनका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। ग्रामीणों ने बताया कि पानी लूटने और उसकी किल्लत होने की शिकायत मौदहा तहसील के तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी हमीरपुर, चित्रकूट धाम मंडल की आयुक्त और राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद से लेकर मंडलीय अभियंता तक से की गई है। लेकिन किसी ने भी उसकी समस्या जानने की जहमत नहीं उठाई।

कुछ ग्रामीणों ने तो यह भी आरोप लगाया कि भूरागढ़ स्थित मंडलीय जल संस्थान के जिस बिंदु से पानी की सप्लाई शुरू होती है, वहां के कनिष्ठ अभियंता पानी के बदले रिश्वत की मांग करते हैं। देश में दबंगों की दबंगई के चलते लोगों को हो रही परेशानियों की यह एक बानगी मात्र हैं। इस गांव के पानी के संकट और अधिकारियों की अनदेखी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्यास के कारण यहां पर अभी तक कई पशु-पक्षियों की जान चली गई है। सच तो यह है कि ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए दो रुपये प्रति लीटर की दर से पानी खरीदना पड़ रहा है। आलम यह है कि यहां के लोग पानी मिलने के कारण होने वाली बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और उन्हें महामारी का डर सता रहा है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

Published

on

Loading

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 10 मजदूरों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सारे मजदूर वाराणसी के रहने वाले थे।

हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 13 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वापस वाराणसी लौट रहे थे। यह हादसा करीब रात 12.30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। इस हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे को जाम कर दिया। प्रशासन गुस्साए लोगों को मनाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।

मौजूद लोगोंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक का कंट्रोल खो गया और ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। हादसे के बाद में ट्रॉली उछलकर नाले में जा गिरी। वहीं, ट्रक भी नाले में जाकर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग सभी को बचाने में जुट गए।

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया होगी कड़ी कार्रवाई

सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया। ट्रक का चालक मौके से भाग गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने यह भी बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों के नाम और पता-

1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी
2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
4. सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
5. सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
6. राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
7. प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
8. राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
9. नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
10. रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

घायलों के नाम और पता-

1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

Continue Reading
उत्तर प्रदेश20 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल40 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय18 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश18 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending