Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या की

Published

on

Loading

बिहार : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या की

जमुई | बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की रविवार रात गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास एक हस्तलिखित पोस्टर भी छोड़ा है। पुलिस के अनुसार, हरणी से चेतुआ के बीच सड़क बना रही निजी कंपनी में मुंशी के पद पर कार्यरत संजय पांडेय की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। सोमवार को उनका शव बेलखेड़ी गांव के पास से बरामद किया गया।

शव के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लिखा एक हस्तलिखित पोस्टर भी बरामद किया गया है जिसमें पुलिस की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आरोप लगाया गया है।

संजय लखीसराय जिले के बड़हिया के रहने वाले थे। हत्या की वारदात के बाद आसपास के गांव में दहशत है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों पर गिरी गाज

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में गंभीर अनियमितताओं के चलते कड़ी कार्रवाई की है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी सीएम ने इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश भी दिए थे.

शिकायतों के कारण हुई कार्रवाई

शिकायतों में यह आरोप लगाए गए थे कि डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया, टेंडरों में अनियमितताएं कीं, बायो मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण नहीं किया और उच्च आदेशों की अवहेलना की. इन शिकायतों के आधार पर डॉ. सिंह को निलंबित कर दिया गया.

फतेहपुर और सुल्तानपुर में भी कार्रवाई

इसके साथ ही, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को भी निलंबित कर सिद्धार्थनगर के सीएमओ कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

 

Continue Reading

Trending