प्रादेशिक
बीएफआई ने खेल मंत्रालय के खिलाफ याचिका दायर की
बेंगलुरू | भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) ने खेल मंत्रालय पर देश में बास्केटबॉल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। बीएफआई का आरोप है कि उसे अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (फीबा) द्वारा कुछ टूर्नामेंटों की मेजबानी मिली है लेकिन खेल मंत्रालय द्वारा अनावश्यक रूप से इसके आयोजन की इजाजत नहीं दिए जाने के कारण देश में बास्केटबॉल का नुकसान हो रहा है।
बीएफआई के अनुसार फीबा ने उसे दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल संघ चैम्पियनशिप (एसएबीए) और 28वें फीबा एशियाई चैम्पियनशिप को यहां तीन से पांच जुलाई के बीच आयोजित करने को कहा था लेकिन खेल मंत्रालय उसे इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। बीएफआई ने बताया कि उसने टूर्नामेंट के लिए पिछले साल 29 दिसंबर से इस साल पांच जनवरी के बीच आयोजित 65वें सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप से 24 खिलाड़ियों का चयन भी जारी अभ्यास शिविर के लिए कर लिया था। बीएफआई के मुताबिक 12 जून को उसे खेल मंत्रालय से एक पत्र मिला जिसमें उससे टूर्नामेंट को आयोजित नहीं कराने की बात कही गई।
बीएफआई द्वारा गुरुवार को दायर इस यचिका के बाद कर्नाटक उच्च न्यायालय ने खेल मंत्रालय के 12 जून के पत्र पर फिलहाल एक अंतरिम स्थगन आदेश दे दिया है। न्यायालय ने कहा, “इस पत्र को तीन से पांच जुलाई के बीच आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा जारी करने का मानक नहीं माना जाना चाहिए।”
उत्तर प्रदेश
वाराणसी हत्याकांड में नया खुलासा, जिसे कातिल समझ रही थी पुलिस, उसे लगी थीं दो गोलियां
वाराणसी। यूपी के वाराणसी में सामूहिक हत्याकांड की खबर ने पूरे प्रदेश को दहलाकर रख दिया है। पहले खबर आई कि राजेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली है। हालांकि राजेंद्र गुप्ता के शरीर पर गोलियों के दो निशान मिले हैं जिसने पुलिस को भी चकरा दिया है क्योंकि आत्महत्या करने वाला शख्स खुद को दो गोली नहीं मार सकता।
इस पूरे मामले में जिनकी मौत हुई हैं उनमें 45 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता, उसकी 42 साल की पत्नी नीतू गुप्ता, बड़े बेटे 20 वर्षीय नवनेंद्र, 16 साल की बेटी गौरांगी और 15 साल का बेटा सुबेंद्र शामिल है। पत्नी और तीनों बच्चों की लाशें भदैनी स्थित मकान में मिलीं। राजेंद्र गुप्ता की लाश रोहनिया स्थित उसके मकान में अर्धनग्न हालत में मिली। नवनेंद्र बेंगलुरु में मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर इंजीनियर काम करता था। सुबेंद्र और गौरांगी दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे।
राजेंद्र की हत्या हुई, पुलिस ऐसा इसलिए कह रही, क्योंकि पुलिस को लगता है कि सुसाइड करने वाला शख्स खुद को 2 गोलियां नहीं मार सकता। हालांकि पुलिस को वारदात में इस्तेमाल हथियार मौके पर नहीं मिला, लेकिन फोरेंसिक टीम को वारदातस्थल से 3 लोगों के फिंगर प्रिंट मिले हैं, जो मारे गए पांचों लोगों में से किसी के नहीं हैं। पोस्टमार्टम में पांचों शवों से 7.62MM की बुलेट मिली हैं। वारदातस्थल से 13 खोल बरामद हुए हैं। पांचों को बहुत करीब से गोलियां मारी गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस को पारिवारिक दुश्मनी में नरसंहार होने का शक है। क्योंकि रिकॉर्ड तलाशने पर पता चला है कि प्रॉपर्टी विवाद में राजेंद्र गुप्ता पर अपने पिता, भाई कृष्णा गुप्ता और एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने का आरोप है। पुलिस का शक कृष्णा गुप्ता के दोनों बेटों जुगनू और विक्की पर है, क्योंकि वारदात वाली रात दोनों को राजेंद्र गुप्ता के घर के पास देखा गया था।
पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को तलब भी किया। जुगून मंगलवार रात को पूछताछ के लिए थाने पहुंच गया था और विक्की का फोन बंद आ रहा है। उसकी लोकेशन अहमदाबाद में मिली है। दोनों वारदातस्थलों के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि जुगनू-विक्की ने सुपारी देकर परिवार की हत्या कराई है। 27 साल पहले हुए हत्याकांड का बदला लिया गया है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म19 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद21 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 hour ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद1 day ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल