Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बुआ-भतीजे और चाचा-भतीजे के कब्जे में यूपी : शाह

Published

on

अमित शाह, अखिलेश सरकार, भाजपा, जनसभा, बुआ-भतीजे, चाचा-भतीजे, राहुल गांधी

Loading

अमित शाह, अखिलेश सरकार, भाजपा, जनसभा, बुआ-भतीजे, चाचा-भतीजे, राहुल गांधी

शाहजहांपुर । भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का दावा है कि सिर्फ उनकी पार्टी ही देश के सबसे बड़े राज्य यूपी को विकास की सहीं राह पर ला सकती है। अमित शाह ने आज शाहजहांपुर में सत्ता के पांचवा परिवर्तन रैली का स्वागत करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। शाह ने रैली में भारत माता की जय करा कर लोगों में जोश भरा।

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के उदाहरण का सबसे बड़ा राज्य यूपी आज कई चक्रव्यूह में फंसा है। कभी चाचा-भतीजे का शिकार बनता है तो कभी बुआ-भतीजे की सरकार इसको लगातार पीछे ले जाती है। अमित शाह ने कहा कि यूपी में सिर्फ एक बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका देकर देखिए, भूगोल बदल आएगा।

अखिलेश सरकार हो गई है अराजक, शाह

शाह ने प्रदेश की सपा सरकार और पहले की सरकारों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कभी बहन जी तो कभी नेताजी और अब अखिलेश जी ने सरकार बना ली है। इसके बाद भी 15 वर्ष से उत्तर प्रदेश में विकास ठहरा हुआ है। सबसे तेज दिमाग वाला नौजवानों का यह प्रदेश बेहाल है।

शाह बोले नोटबंदी का मंत्र जाप कर रहे है, माया-अखिलेश

शाह ने कहा कि प्रदेश में किसी चीज की कमी नहीं है। कुदरत ने खूब दीया है। पानी भरपूर, जमीन भी खूब है। इसके बाद भी विकास का पहिया ठहरा हुआ है। कभी चाचा भतीजे तो कभी बुआ भतीजे के चक्रव्यू में यूपी फंस जाता है। विकास की चिंता यहां किसे है।

शाह ने कहा कि परेशान करने वाली बात है कि मेधावी यूपी से ज्यादा अन्य राज्य कहीं आगे निकल गए। देश को राह दिखाने वाला प्रदेश पिछड़ गया। भाजपा उसे सही रास्ते पर ले जाने के लिए तैयार है। इसी कोशिश में पूरे प्रदेश में मुहिम छेड़ी है। उन्होंने कहा कि बदलाव के लिए जरूरी है कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बने।

सरकार फंसी और जनता बेहाल

शाह ने मुलायम  यादव में चल रही कुनबे की कलह पर चुटकी लेते हुए कहा कि चाचा कहते हैं कि मुख्तार अंसारी को पार्टी में लेंगे। भतीजे अखिलेश कहते हैं नहीं लेंगे। इसी में पूरी सरकार फंसी और जनता बेहाल है। यही नहीं, केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं भी चाचा- भतीजे के झगड़े में फंसकर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा परिवार और जातिवाद की राजनीति करती हैं।

यह प्रदेश का विकास किसी हाल में नहीं कर सकतीं।  शाह ने कहा कि प्रदेश की जनता दो तिहाई बहमुत देकर भाजपा की सरकार बनाए। हम भरोसा दिलाते हैं कि विकास से कोई कोताही नहीं होगी

नोटबंदी से उतरे  ममता – माया  के चेहरे

शाह ने नोटबंदी पर उठ रहे सवालों को लेकर भी विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के लिए विपक्ष लाइनों को मुद्दा बना रहा है। असलियत यह है कि इस फैसले से मायावती व ममता बनर्जी जैसे नेताओं के चेहरे उतर गए हैं।

विपक्ष भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार ताने दे रहा था कि कालाधन के लिए क्या किया। हमने देश का काला धन निकालने, आतंकवाद पर चोट के लिए नोटबंदी कर दी तो सभी एकजुट होकर कहते घूम रहे हैं कि यह क्या कर दिया।

राहुल गांधी पर भी कटाक्ष

शाह ने कहा कि कहा राहुल बाबा को तो यह भी नहीं पता कि आलू फैक्ट्री मे पैदा होता या खेत मे कांग्रेस की सरकार तो सिर्फ घोटाले करने में मस्त रही। तीन तलाक पर अमित शाह ने कहा, मुस्लिम महिलाओं के हक की रक्षा हर हाल में होनी चाहिए।

इससे पहले  शाह ने जिले की भूमि को शहीदों की धरा बताते हुए किया प्रणाम। ठाकुर रोशनसिंह के बयान का जिक्र किया, भीड़ देख गदगद शाह बोले, शाहजहांपुर का मूड देखकर लग रहा है कि लोकसभा चुनाव से बड़ी जीत भाजपा उत्तर प्रदेश के चुनाव में हासिल करेगी।

 

नेशनल

भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल गुरुवार दोपहर आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में माता रमाबाई मार्ग (MRA मार्ग) थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पिछले महीने भी मिली थी धमकी

बता दें कि ऐसा नहीं है कि पहली बार आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।

पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियां काफी मिल रही हैं। कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कॉल जांच में फर्जी पाए जाते हैं।

Continue Reading

Trending