Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बैंक के 22.5 करोड़ रुपये चुराने वाला वैन चालक गिरफ्तार

Published

on

Loading

नई दिल्ली| बैंक के कैश वैन से 22.5 करोड़ रुपये नकद चुराकर भागे चालक प्रदीप शुक्ला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 11,000 रुपये के अतिरिक्त शेष पूरी राशि चालक के पास से बरामद कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, चालक प्रदीप शुक्ला और सुरक्षाकर्मी विनय पटेल ‘सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेस (एसआईएस)’ के कर्मचारी थे और उन्हें दिल्ली में ऐक्सिस बैंकों के सभी एटीएम में नकदी रखने का काम दिया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह घटना गुरुवार को हुई थी, जब दोनों पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी ऐक्सिस बैंक शाखा से ओखला के एटीम में पैसे रखने जा रहे थे। इस बीच, सुरक्षाकर्मी ने लघुशंका के लिए चालक से गाड़ी रोकने के लिए कहा।”

जैसे ही सुरक्षाकर्मी वैन से उतरा, चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि शुक्ला गाड़ी लेकर भाग गया और उसने सभी पैसे ओखला के एक गोदाम में छिपा दिए, जिसके बाद वह गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन वापस आया और वहां वैन छोड़कर वापस ओखला चला गया।

शुक्ला उस वक्स गोदाम में सो रहा था, जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

नेशनल

राजस्थान : भजनलाल सरकार ने एम एल लाठर को बनाया मुख्य सूचना आयुक्त

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान के डीजीपी रहे और पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय सूचना आयुक्त बने एमएल लाठर अब प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। राजभवन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सुरेश चंद्र गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त बनाया है।

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में मोहन लाल लाठर को नियुक्ति प्रदान की है। राज्यपाल ने इसके साथ ही सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों के अंतर्गत इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 3 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो के लिए की है।

लाठर जाट समाज से हैं और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के रिश्तेदार हैं। साल 2022 में रिटायर लाठर को पुलिस पदक, राष्ट्रपति पुलिस पदक, बार टू पुलिस मैडल फॉर स्पेशल ड्यूटी, ऑपरेशन पराक्रम मैडल सहित कुल छह पदक मिले थे। वह दौसा, धौलपुर, कोटा ग्रामीण, सिरोही, उदयपुर के पुलिस एसपी पद पर भी रह चुके हैं। डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर और बीकानेर, आरएसी, सीआईडी इंटेलीजेंस और राजस्थान पुलिस अकादमी में काम पोस्टिंग रह चुकी है। पुलिस प्लानिंग एंड वेलफेयर, जयपुर रेंज सेकेंड और आरएसी में आईजी पोस्ट पर भी सर्विस की है।

Continue Reading

Trending