Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

बैडमिंटन : सायना, जयराम मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

Published

on

Loading

बैडमिंटन : सायना, जयराम मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

सिबु(मलेशिया) | भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पुरुष एकल में अजय जयराम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय सायना ने इंडोनेशिया की हना रामादिनी को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-12 से मात दी। वहीं छठी वरीय जयराम ने चीनी ताइपे के सुयेह सुयान यी को 21-12, 15-21, 21-15 से मात दी।

क्वार्टर फाइनल में सायना इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से भिड़ेंगी। जयराम के सामने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका की चुनौती होगी।

मिश्रित युगल में मनु अत्री और ज्वाला गुट्टी की जोड़ी हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया की टोनटोवी अहमद और ग्लोरिया इमानयुेले की जोड़ी ने 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-10 से मात दी।

इस वर्ग में योगेंद्र कृष्णनन और प्रजकता सावंत को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जोड़ी को सिंगापुर की योंग केई टैरी ही और वेई हान टान की जोड़ी ने 21-17, 21-17 से मात दी।

पुरुष युगल में भी भारत का दिन अच्छा नहीं रहा। अर्जुन एम.आर और रामचन्द्रन श्लोक की जोड़ी को हांग कांग की लॉ चेयुक हिम और ली चुन हेई की जोड़ी ने हराया।

चुन हेई और चेयुक की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-14, 21-17 से मात दी।

तीसरी वरीय मनु और बी.सुमित रेड्डी की जोड़ी को भी पुरुष युगल में हार मिली। यह जोड़ी इंडोनेशिया की हेंड्रा गुनावान और मार्किस किडो से 17-21, 21-18, 12-21 से हार गई।

महिला युगल में अपर्ण बालान और प्रजकता सावंत भी भारत को जीत नहीं दिला सकीं। इस जोड़ी को चीनी ताइपे की चियांग केई सिन और हुंग शीह हान की जोड़ी ने 21-18, 21-14 से हराया।

खेल-कूद

पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही बड़ी बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल मांग की। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया था। फिर रिपोर्ट्स आईं कि आईसीसी ने पीसीबी को या तो हाइब्रिड मॉडल मानने या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का अल्टीमेटम दिया।

इस दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिनमें पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी है। लेकिन उसने यह शर्त भी रख दी है कि उसके लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। जो बीसीसीआई को मंजूर नहीं है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है। अब इस पर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी है।

अफरीदी ने कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।

अफरीदी ने ICC को भी दी सलाह

शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित करके अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।

Continue Reading

Trending