Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड के ‘सुल्‍तान’ सलमान को रिहर्सल की जरूरत नहीं : रेमो

Published

on

बॉलीवुड, सलमान खान, रेमो डिसूजा, कोरियोग्राफर

Loading

सलमान को डांस स्‍टेप्‍स सीखने में लगते हैं सिर्फ 15 मिनट : रेमो

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डिसूजा ने कहा कि उन्हें अभ्यास की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वह तुरंत सीख लेते हैं।

सलमान ,बॉलीवुड, सलमान खान, रेमो डिसूजा, कोरियोग्राफर

वह शूटिंग से कुछ मिनट पहले ही अपने मूव्स सीखना पसंद करते हैं। ‘लकी : नो टाइम फॉर लव’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में सलमान के साथ काम कर चुके रेमो ने कहा, सलमान सेट पर आते हैं फिर सबके साथ अभ्यास करते हैं। उन्हें स्टेप्स सीखने में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट लगते हैं। वह बहुत जल्दी सीखते हैं।

‘दबंग’ अभिनेता के बारे में रेमो ने कहा, मैंने सलमान के साथ कई बार काम किया है और इससे पहले उन्हें कोरियोग्राफ किया था। वह अभ्यास नहीं करते। वह एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जो कभी अभ्यास नहीं करते।

रेमो ने कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के ‘रेडियो’ गीत में सलमान को कोरियोग्राफ किया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।

मनोरंजन

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज

Published

on

Loading

मुंबई। रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के पहले तीन सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया और इसे पसंद भी किया। इसके बाद मेकर्स इसका चौथा सीजन लेकर आए, जो अब खत्म हो गया है और शो को इसका विनर भी मिल गया है। इस बार इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 का खिताब शिलांग के रहने वाले स्टीव जिरवा ने अपने नाम किया है। स्टीव को ट्रॉफी के साथ-साथ चमचमाती कार और लाखों की प्राइज मनी भी मिली है। बता दें कि स्टीव ने हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ ​​अकिना और आदित्य मालवीय को हराकर फिनाले का खिताब जीता है।

स्टीव ने जीता बड़ा कैश प्राइज

‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सीजन 4 के विनर स्टीव जिरवा ने 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी अपने नाम किया। इसके अलावा उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख रुपये की राशि दी गई। इसके साथ ही स्टीव को एक चमचमाती कार भी कैश प्राइज के साथ ही मिली है। अपनी इस जीत के बाद स्टीव काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपनी इस जीत को लेकर बात भी की।

क्या है स्टीव का कहना

स्टीव जिरवा ने जीत को लेकर कहा, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर जीतना एक सपने के सच होने जैसा है। यह यात्रा सीखने और चुनौतियों से भरी थी, जिसमें लंबे समय तक अभ्यास, समर्पण और निरंतर सीखने की जरूरत थी। मेरे लिए ये यात्रा अविश्वसनीय थी। मेरे कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया और इस यात्रा में मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया

Continue Reading

Trending