प्रादेशिक
भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार महिलाओं का कराएगी बीमा
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई 27 अगस्त से ‘रक्षाबंधन सामाजिक सुरक्षा अभियान’ शुरू कर रही है। इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार महिलाओं का बीमा पंजीयन कराया जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है, “रक्षाबंधन पर्व पर भाजपा पूरे प्रदेश में 27 अगस्त से सामाजिक सुरक्षा अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान में बूथ स्तर पर लक्ष्य बनाकर मंडल स्तर पर वृहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “कार्यक्रम में भाइयों द्वारा बहनों की सुरक्षा एवं भविष्य में उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 11 हजार महिलाओं का बीमा पंजीयन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।” चौहान ने बताया कि पार्टी स्तर पर यह कार्यक्रम 27 अगस्त से रक्षाबंधन पर्व तक आयोजित होगा। अभियान के तहत योजना एवं कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, होर्डिग्स, बैनर, पम्फलेट, पोस्टर इत्यादि के माध्यम से किया जाएगा।
चौहान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के माध्यम से सुरक्षा कवच प्रदान किया है। प्रदेश भाजपा इन योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास करेगी।
नेशनल
एग्जिट पोल पर आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कहा- जम्मू कश्मीर में बनेगी बीजेपी की सरकार
नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब आठ चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन उससे पहले सभी एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभी राजनीतिक दलों के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम देख सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाएगी। हरियाणा को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा विनेश और बजरंग का नाम मिट जाएगा
बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से मना किया हुआ है। बृजभूषण ने दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा था। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया, उसी से मशहूर हुए, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा। बृजभूषण ने विनेश पर कुश्ती को बदनाम करने का आरोप लगाया।
-
आध्यात्म1 day ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
प्रादेशिक3 days ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
खेल-कूद2 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित