नेशनल
मप्र में महिला किसान पर भड़के जिलाधिकारी
भिंड | मध्य प्रदेश में फसल की बर्बादी से हताश और निराश कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं। यही नहीं प्रशासन का रवैया किसानों के प्रति और भी निष्ठुर बना हुआ है। किसानों को ढाढ़स बंधाने के बजाय प्रशासन उन्हें धमकाने और झिड़कने पर लगा हुआ है। भिंड जिले की निवासी एक महिला किसान के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है।
जिले की एक महिला किसान अपनी व्यथा सुनाने मंगलवार को आयोजित जन-सुनवाई में जिलाधिकारी मधुकर आग्नेय के समक्ष पहुंची। महिला ने जब फसल की बर्बादी का जिक्र किया तो आग्नेय भड़क उठे। उन्होंने कहा, “तुमसे किसने कहा था कि धान की फसल उगाओ। क्यों लगाते हो धान? जब पानी नहीं बरसता। ट्यूबवेल में पानी न आने और बिजली न मिलने की शिकायत पर आग्नेय ने महिला से सवाल किया, टांसफार्मर लगाने में बहुत पैसा लगेगा, दे पाओगी उतना पैसा|
महिला ने जिलाधिकारी आग्नेय को बताया कि बिजली विभाग के अफसरों ने ट्रांसफार्मर लगाने से साफ इनकार कर दिया है, लेकिन वह पूरा प्रयास कर अपने लिए ट्रांसफार्मर लगवाएगी। महिला के प्रति जिलाधिकारी के इस व्यवहार का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के बारे में उन्होंने कहा भिंड वह इलाका है, जहां बारिश काफी कम होती है, जो धान की फसल के लिए पर्याप्त नहीं है। एक अभियान चलाकर किसानों को कम पानी खपत वाली फसलों को बोने के लिए समझाया जा रहा है।
उन्होंने कहा इसीलिए उस महिला को जनसुनवाई में यह समझाया गया कि धान की फसल नहीं बोनी चाहिए थी। मगर उनकी इस समझाइश को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। आग्नेय ने कहा जिले में छह हजार हेक्टेयर में किसान धान की खेती करते हैं। पानी की कमी के चलते प्रशासन पर तालाब या नहर से पानी छोड़ने के लिए दवाब बनाया जाता है। पीने का पानी खेती को देने से बचने के लिए ही किसानों को सलाह दी जा रही है।
नेशनल
बीजेपी सांसद संबित पात्रा का तीखा बयान, राहुल गांधी को कहा देशद्रोही
नई दिल्ली। बीजेपी ने राहुल गांधी पर अब तक सबसे तीखा अटैक किया है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्हें उच्च दर्जे का गद्दार तक कह दिया। अपनी बात को रखने के दौरान पात्रा ने इस त्रिकोण के सारे किरदारों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आखिर वो राहुल गांधी को देशद्रोही क्यों कह रहे।
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस, अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के भारत को अस्थिर करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक फ्रांसीसी अखबार ने 2 दिसंबर को एक रिपोर्ट प्रकाशित की। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने जॉर्ज सोरोस, OCCRP और राहुल गांधी के कनेक्शन का भी जिक्र किया।
फ्रेंच रिपोर्ट का जिक्र कर बीजेपी का राहुल पर अटैक
फ्रेंच अखबार की इस रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘द हिडन लिंक्स बिटवीन अ जाइंट ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म एंड द यूएस गवर्नमेंट’। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि जॉर्ज सोरोस ने OCCRP को फंड किया था। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत की विकास यात्रा पर सीक्रेट अटैक है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर OCCRP को तकलीफ होती है, तो राहुल गांधी रोते हैं। अगर राहुल गांधी रोते हैं, तो OCCRP को तकलीफ होती है। ये दो शरीर लेकिन एक आत्मा हैं
-
हेल्थ3 days ago
डायबिटीज के मरीज रखें ध्यान, ये सब्जी खाने से होगा फायदा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची
-
नेशनल2 days ago
कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया
-
खेल-कूद2 days ago
रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त
-
राजनीति2 days ago
मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन – राहुल गांधी
-
नेशनल2 days ago
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला
-
मनोरंजन2 days ago
पुष्पा 2 को लेकर दीवानगी सातवें आसमान पर, रिलीज होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल