Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

महिला हॉकी टीम टेस्ट श्रृंखला के लिए इटली रवाना

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारत की महिला हॉकी टीम इटली की राजधानी रोम में 3 से 12 दिसंबर के बीच होने वाले अभ्यास और टेस्ट मैचों के लिए मंगलवार को इटली रवाना हो गई। यह दौरा वर्ल्ड हॉकी लीग राउंड-2 की तैयारियों के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण है। इस दौरे के तहत पहला टेस्ट मैच चार दिसम्बर को खेला जाएगा।

इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम का नेतृत्व रितु रानी करेंगी। िंमडफील्डर दीपिका को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

भारतीय टीम छह, सात, नौ और 11 दिसंबर को बाकी के मैच खेलेगी।

भारतीय टीम के कोच नील हॉगुड ने इटली रवाना होने से पहले कहा, “यह दौरा हमें हमारी गलतियों का चयन करने में मदद करेगा। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम इटली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी और खुद को वर्ल्ड हॉकी लीग राउंड-2 के लिए अच्छे से तैयार करेगी। ”

टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपु।

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, जसप्रीत कौर, सुशीला चानु, एम.एन पोनम्मा, सुनीता लाकड़ा, नमिता टोप्पो, मंजीत कौर।

मिडफील्डर : दीपिका (उपकप्तान), लिलिमा मिंज, रितु रानी (कप्तान), लिली चानु, नवजोत कौर, अमनदीप कौर।

फॉरवर्डस : पूनम रानी, वंदना कटारिया, सौंदर्या येंदाला

उत्तर प्रदेश

वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व चेस चैंपियनशिप में इतिहास रचने वाले डी गुकेश को बधाई दी। सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि वैश्विक शतरंज की बिसात पर चमका भारतीय गौरव! डी गुकेश ने अब तक के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन के रूप में इतिहास रच दिया है! उनका समर्पण और प्रतिभा राष्ट्र की युवा प्रतिभाओं को बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित करेगी। उनके उज्ज्वल एवं सफल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं!

गौरतलब है कि गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

Continue Reading

Trending