Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट के लिए ‘एसएमएस इनसाइट्स’ फीचर उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप लाइट में गुरुवार को एक नया फीचर- ‘एसएमएस इनसाइट्स’ जारी किया, जो यूजर्स को स्मार्टफोन्स पर टेक्स्ट मैसेज को संयोजित करने में मदद करता है।

स्काइप लाइट को भारत के एंड्रायड यूजर्स के लिए डिजायन किया गया है। अब यह एसएमएस को विभिन्न श्रेणियों में व्यवस्थित करने में सक्षम है।

‘एसएमएस इनसाइट्स’ मैसेज को जिन श्रेणियों में विभाजित करता है, उनमें वित्त, शॉपिंग, ट्रेवल, रिमाइंडर और प्रमोशन है।

इस नए फीचर से यूजर्स को बिल भुगतान करने, फ्लाइट का चेक इन करने और ग्राहक समर्थन नंबरों को कॉल करने का लिंक मुहैया किया जाता है।

इसे शुरू करने के लिए स्काइप लाइट यूजर्स को एप में एसएमएस अनुमति देनी होगी।

कंपनी का कहना है कि एसएमएस का श्रेणीकरण और व्यवस्थापन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा और यूजर्स के एसएमएस की कोई भी जानकारी न तो पढ़ी जाएगी और न ही एकत्र की जाएगी।

जुलाई में कंपनी ने स्काइप लाइट एप के साथ आधार समेकन फीचर जारी किया था, जो धोखाधड़ी से बचने के लिए यूजर्स को कॉलर की पहचान ऑनलाइन सत्यापित करने की सुविधा देता है।

Continue Reading

बिजनेस

ओला इलेक्ट्रिक अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए खोलेगी 3200 नए स्टोर्स

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एक बड़े प्लान पर काम कर रहा है। देशभर में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पहुंच बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक अपने स्वामित्व वाले स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4000 करने जा रहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी 20 दिसंबर, 2024 तक अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 4000 करेगा। अभी पूरे देश में ओला के अपने स्टोर्स की संख्या 800 है। यानी कंपनी सिर्फ 20 दिनों में 3200 नए स्टोर्स खोलेगी।

2025 के आखिर तक 10,000 पार्टनर्स को जोड़ने की योजना

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने बयान में कहा कि सभी नए स्टोर्स में ग्राहकों को सर्विस की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे देश भर में कंपनी का सर्विस नेटवर्क मजबूत होगा। ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमारे विस्तृत ‘डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर’ (डी2सी) नेटवर्क और हमारे नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत ‘टचपॉइंट’ के साथ, हम बड़े और मझोले शहरों से पूरे देश में पहुंच कायम करेंगें।’’ कंपनी की योजना अपने ‘नेटवर्क पार्टनर कार्यक्रम’ के तहत 2025 के आखिर तक सेल्स और सर्विस में 10,000 पार्टनर्स को शामिल करने की है।

Continue Reading

Trending