Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मुल्ला फजलुल्ला की मौत से आतंकवादी संगठनों का इंकार

Published

on

Loading

इस्लामाबाद| तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला की सोमवार को आई मौत खबरों के बीच तालिबान के अलग-अलग गिरोहों ने इससे इंकार किया है कि सैन्य अभियान के दौरान उनके सरगना की मौत हो गई है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी ने दावा किया कि फजलुल्ला की मौत की खबर आधारहीन है।

तालिबान से टूट कर निकले एक संगठन जमात-उल-अहरार के प्रवक्ता ने भी ऐसी रिपोर्ट से इंकार किया।

सैनिकों और स्वतंत्र सूत्रों ने भी खैबर एजेंसी की तिराह घाटी में एक अभियान के दौरान टीटीपी प्रमुख की मौत की खबर से इंकार किया है।

इधर, शनिवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि खैबर में एक बड़े अभियान में कम से कम 80 आतंकवादी मारे गए और करीब 100 अन्य घायल हुए हैं।

हालिया अभियान इलाके में फजलुल्ला की मौजूदगी की खबर होने के कारण चलाया गया।

हालांकि, अधिकारियों और सेना के सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

सेना पिछले साल से ही अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर कबायली जिलों और उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान और अन्य आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है।

टीटीपी के आतंकवादियों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर दिसंबर 2014 में हमला कर 140 लोगों की हत्या कर दी थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में UP के नवेंदु दूसरी बार बने सांसद

Published

on

Loading

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में कानपुर शहर के रहने वाले नवेंदु मिश्रा चुनाव जीत कर दूसरी बात सांसद बन गए हैं। उन्होंने लेबर पार्टी से ब्रिटेन के स्टाकपोर्ट सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की। नवेंदु मिश्रा का परिवार खुशी से गदगद है। नवेंदु मिश्रा कानपुर के आर्य नगर निवासी हैं। उनका परिवार आर्य नगर में रहता है। लखनऊ में उनके सगे मौसेरे भाई उद्घोगपति नीलेंद्र पांडेय ने बताया कि नवेंदु मिश्रा के चाचा प्रभात रंजन मिश्रा मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। वहीं से वह 1998-99 में वह परिवार के साथ एक कंपनी में नौकरी करने ब्रिटेन चले गए थे। नवेंदु मिश्रा ने प्रारंभिक शिक्षा कानपुर में की। उन्होंने बताया कि लेबर पार्टी से नवेंदु मिश्रा ने एस्कॉर्ट सीट से जीत हासिल की है। शिक्षा पूरी करने के बाद ही वह लेबर पार्टी से जुड़ गए थे श। श्री पांडेय ने बताया नवेंदु मिश्रा ने शुक्रवार सुबह 5:00 बजे फोन कर चुनाव जीतने की सूचना दी और पिताजी से आशीर्वाद भी लिया।

नवेंदु ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ राजनीति शुरू की

नवेंदु मिश्रा ने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर के राजनीति शुरू की राजनीतिक व्यस्तता की वजह से उन्होंने दो बार अपनी शादी रद्द कर दी। परिवार के लोग बताते हैं कि कोरोना कल के दौरान लखनऊ में रिश्ते का कार्यक्रम तय हुआ था। लड़की देखनी थी, लेकिन उस समय ब्रिटेन में चुनावी सरगर्मीयां शुरू होने के कारण वह कार्यक्रम रद्द कर वापस चले गए थे।

Continue Reading

Trending