Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

Published

on

इस्लामाबाद,पाकिस्तान,पूर्व-राष्ट्रपति,परवेज-मुशर्रफ,मौलाना-गाजी-अब्दुल-राशिद,वाजिद-अली-खान,बेनजीर-भुट्टो

Loading

इस्लामाबाद | पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। मुशर्रफ पर लाल मस्जिद के मौलाना गाजी अब्दुल राशिद और उनकी पत्नी की हत्या की साजिश में शामिल रहने का आरोप है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट के मुताबिक, इस्लामाबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वाजिद अली खान ने सुनवाई की अध्यक्षता की और मुशर्रफ के वकील की ओर से दािखल चार याचिकाएं खारिज कर दीं। उन्होंने मामले की सुनवाई दो अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। पुलिस ने लाल मस्जिद में सैन्य कार्रवाई के दौरान मौलाना गाजी अब्दुल राशिद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में वर्ष 2013 में मुशर्रफ के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मुशर्रफ पर उनके शासनकाल 1999-2008 के दौरान के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक 10 जुलाई, 2007 में लाल मस्जिद पर हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान गाजी सहित 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का मामला भी है।

मुशर्रफ पर 2007 में देश में आपातकाल लागू करने के लिए देशद्रोह का मामला भी दर्ज है। इसके अलावा भी मुशर्रफ 2006 में बलूच नेता नवाब अकबर बुग्ती की हत्या और 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश में शामिल होने के भी आरोपी हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीन के युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर ही बैडमिंटन खेलते हुए चीन के एक युवा खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना पर भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु भी दुखी नजर आई।

बता दें कि चीन के 17 साल के बैडम‍िंटन ख‍िलाड़ी झांग झिजी की कोर्ट में हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना रव‍िवार देर रात की है। झांग झिजी ने किंडरगार्टन में बैडमिंटन खेलना शुरू किया और पिछले साल चीन की नेशनल यूथ टीम में शामिल किया गया। इंडोनेशिया (जकार्ता) में एक टूर्नामेंट के दौरान कोर्ट पर चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी पहले बेहोश हुआ और फिर उसे हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई।

इसके बाद इस युवा ख‍िलाड़ी को वेन्यू पर ही इलाज दिया गया लेकिन हलचल न दिखते हुए फिर उनको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात में उनकी मौत हो गई। इस ख‍िलाड़ी की मौत के बाद भारतीय बैडम‍िंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक पोस्ट ल‍िखा है। स‍िंधू ने X पर ल‍िखा- जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झ‍िजी के निधन की खबर बेहद दुख है, मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। आज दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।

Continue Reading

Trending