Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मोहित ने लांच किया ‘ईएमआई रिकॉर्ड्स इंडिया’

Published

on

नई दिल्ली,संगीत कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप,फिल्म निर्देशक मोहित सूरी,गैर-फिल्मी शैलियों

Loading

नई दिल्ली | संगीत कंपनी यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्मी और गैर-फिल्मी शैलियों को एक मंच प्रदान करने के लिए नया लेबल ‘ईएमआई रिकॉर्ड्स’ लांच किया। यूनिवर्सल म्यूजिक और सूरी, दोनों ईएमआई रिकॉर्ड्स में नई और पुरानी दोनों तरह की प्रतिभाएं लाएंगे।

यह लेबल कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने और संगीत में सफल करियर बनाने के लिए रचनात्मक विकास का बहुआयामी मंच उपलब्ध कराएगा। यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप साउथ एशिया के प्रबंध निदेशक एवं कार्यकारी प्रमुख देवराज सान्याल ने कहा, “हम ईएमआई रिकॉर्ड्स को भारत में लाने के लिए मोहित सूरी के साथ अपनी नई साझेदारी पर गौरवान्वित हैं।” उन्होंने एक बयान में कहा, “भारत में फिल्मी और गैर फिल्मी संगीत के बीच बड़ी खाई है, लेकिन ईएमआई रिकॉर्ड्स इंडिया के साथ हम इस खाई को पाटने वाला पुल बना रहे हैं जो यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया के जरिए बॉलीवुड सिनेमा की मुख्यधारा में सभी क्षेत्रों के कलाकारों में निवेश करेगा।”

ईएमआई रिकॉर्ड्स गायकों, संगीताकारों, गीतकारों, निर्माताओं और डीजे सहित संगीत प्रतिभाओं का घर होगा। सूरी ने कहा, “संगीत और स्वतंत्र कलाकार तब से मेरे करियर का आधार हैं, जब 10 साल पहले मैंने अपना करियर शुरू किया था। मैं इस बात में यकीन करता हूं कि मैंने दुनियाभर के जिन संगीतकारों, गीतकारों और गायकों के साथ काम किया है, वे मेरी जिंदगी के सितारे बन गए।” उन्होंने कहा, “अपने संयुक्त उपक्रम के साथ हम ईएमआई इंडिया को एक भरोसेमंद ब्रांड बनाएंगे, जिसके जरिए हम संगीत प्रतिभाओं को सामने लाएंगे।” सूरी ने कहा, “व्यवसाय और संगीत से लैस ईएमआई रिकॉर्ड्स इंडिया जल्द ही संगीत और मनोरंजन की दुनिया में अपनी जगह बनाएगा।”

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending