Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

युवा पीढ़ी के लिए सामान्य फिल्म है ‘खामोशियां’: भट्ट

Published

on

Loading

मुंबईृ| ‘जिस्म’, ‘राज’, ‘मर्डर’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी बोल्ड फिल्में बनाने के बाद निर्देशक महेश भट्ट इसी महीने अपनी रोमांचपूर्ण फिल्म ‘खामोशियां’ रिलीज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने पिछले दस वर्षो में हमारे देश में जो बदलाव देखा है, वह पिछले कई वर्षो में नहीं देखा था। आप इसे बोल्ड फिल्म कह रहे हैं, लेकिन हमारी युवा पीढ़ी के लिए यह बहुत सामान्य है।” भट्ट ने यहां सोमवार को फिल्म के गीत ‘भीग लूं’ के लांच पर कहा, “यकीनन ‘खामोशियां’ में बोल्ड दृश्य हैं। हमारा समाज अब सेक्सुअल रियलिटी का सामना करने के लिए तैयार है। विशेषकर डिजिटल तकनीक आने के बाद यौन मुद्दों पर हमारी युवा पीढ़ी की सोच में बदलाव आया है।”

उन्‍होने कहा कि उनकी इस नई फिल्म में कुछ बोल्ड दृश्य हैं, मगर इस डिजिटल युग के युवाओं को ऐसे दृश्यों पर कोई आपत्ति नहीं है। टेलीविजन अभिनेता गुरमीत चौधरी और सपना पब्बी ‘खामोशियां’ से बड़े पर्दे पर कदम रख रहे हैं, जिसमें कुछ दृश्य बहुत ही बोल्ड हैं। लेकिन भट्ट का मानना है कि उनकी यह नई पेशकश बोल्ड फिल्म नहीं है। करण दर्रा निर्देशित ‘खामोशियां’ 30 जनवरी को रिलीज होगी।

प्रादेशिक

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नाम, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Published

on

Loading

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सलमान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं।

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह से धमकी मिली है। पुलिस को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, वैसे ही मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

मुनव्वर ने कई शो में हिंदी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था जिस वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे खुश नहीं है। यही वजह है कि सितंबर में मुनव्वर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उसी दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुनव्वर फारुकी पर हमला होने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुनव्वर को इवेंट से हटा लिया गया था और वह पुलिस सुरक्षा में मुंबई लौट आए थे। ऐसे में अब एक बार फिर मिली धमकी ने स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Continue Reading

Trending