Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘रईस’ का ट्रेलर 7 दिसंबर को लांच होगा

Published

on

Loading

'रईस' का ट्रेलर 7 दिसंबर को लांच होगा

मुंबई | अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के ट्रेलर लांच के दौरान नौ शहरों में अपने दर्शकों से रूबरू होंगे। ‘रईस’ को लेकर शाहरुख सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर सात दिसंबर को लांच होगा। इसे देश भर की 3,500 स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा।

यह मौका होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारे स्क्रीन पर एक साथ दिखाया जाएगा।

फिल्म निर्माताओं का कहना है कि उनका इरादा देश के हर एक शहर के सिनेमा हॉल में ‘रईस’ के ट्रेलर को पहुंचाने का है। इस मौके पर शाहरुख खान दर्शकों के साथ रू-ब-रू भी होंगे।

वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा (पंजाब), इंदौर और अहमदाबाद में अपने प्रशसंको से रू-ब-रू होंगे।

फिल्म ‘रईस’ 26 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है।

मनोरंजन

सलमान की शूटिंग साइट पर पहुंचा संदिग्ध, पकड़ा गया तो बोला- लॉरेंस बिश्नोई को बोलूं क्या

Published

on

Loading

मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकाने वाले जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी देने वाले शख्स का नाम सतीश वर्मा बताया जा रहा है। वो सलमान के शूटिंग सेट पर अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था, जब संदिग्ध पाए जाने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा- ‘बिश्नोई से बोलूं क्या?’

सलमान खान को बीते लगभग एक साल से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से ये धमकियां मिलती थीं लेकिन अब उसका नाम लेकर कई अज्ञात लोगों की तरफ से भी एक्टर को मेल या फोन कॉल आने लगे हैं। इसी कड़ी में, एक जूनियर आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया गया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सलमान को धमकाने वाले शख्स को बाद में शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया था जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस को उस शख्स में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया। ऐसा कहा गया कि वो सलमान खान का फैन था और उनकी शूटिंग देखना चाहता था लेकिन अब सामने आ रहा है कि वो एक जूनियर आर्टिस्ट है।

Continue Reading

Trending