मनोरंजन
‘रईस’ की कमाई 3 दिन में 60 करोड़ रुपये के पार
मुंबई | गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ सिनेमाघरों में अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 59.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। बॉक्स आफिस पर रईस ने शुक्रवार को कामकाजी दिन होने के बावजूद 13.11 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म ने पहले ही दिन बड़ी कमाई करते हुए 20.42 करोड़ रुपये कमाए थे। अगले दिन सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रईस ने शानदार 26.30 करोड़ रुपये कमाए जो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की कमाई का नया रिकॉर्ड है। फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन शुक्रवार को फिल्म को सुबह के शो में 35 से 40 फीसदी और रात के शो में 90 फीसदी दर्शक मिले।
फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर कहा,”रईस ने यूएई-जेसीसी बाक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। बुधवार और गुरुवार को फिल्म ने कुल 9.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।’
रईस ने अमेरिका में बुधवार को 347,000 डॉलर का कारोबार किया। खाड़ी देशों में फिल्म ने करीब 500,00 डॉलर का कारोबार किया है। ब्रिटेन में फिल्म ने 158,000 डॉलर कमाए तो आस्ट्रेलिया में दो दिन में यह आंकड़ा 268,000 डॉलर का रहा।
मनोरंजन
सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ रिलीज, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में लगेगी फिल्म
मुंबई। फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है. मूवी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसकी टक्कर दिवाली पर कार्तिक आर्यन के भूल-भूलैया 3 के साथ होगी. 5 मिनट के लंबे वीडियो की शुरुआत अजय देवगन और करीना कपूर के किरदारों से होती है, जो अपने बेटे से बात करते हैं कि भगवान राम देवी सीता को बचाने के लिए किस हद तक गए थे. फिर कहानी में वैसा ही मोड़ आता है, जैसे करीना कपूर का अपहरण हो जाता है, जिससे बाजीराव सिंघम को पूरे देश में और फिर श्रीलंका में उनकी तलाश करनी पड़ती है. अर्जुन कपूर विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं
ट्रेलर का रिव्यु
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने लिखा, ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर यहां है, मजेदार, मसलेदार, जोरदार, धमाकेदार… 1 नवंबर रिलीज दिवाली… #रोहित शेट्टी ने #सिंघमअगेन के साथ प्रतिशोध लिया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, बस एक टाइगर शेर की मांद में प्रवेश कर रहा है, इन दिग्गजों को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हूं. 1 नवंबर को मिलते हैं! #सिंघमअगेनट्रेलर.
अर्जुन कपूर बने विलेन
टाइगर श्रॉफ का किरदार भी विलेन से लड़ते हुए नजर आता है. अक्षय कुमार के डीसीपी वीर सूर्यवंशी अपने अंदाज में एंट्री करते हैं. फैंस फिल्म में घरों को जलाने, कारों को गिराने और कई फाइट सीन्स की उम्मीद कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण की थीम पर बनाई गई है, जिसमें अजय राम हैं, करीना सीता हैं, टाइगर लक्ष्मण हैं, रणवीर हनुमान हैं, अर्जुन रावण हैं और अक्षय जटायु हैं
-
आध्यात्म1 day ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
प्रादेशिक3 days ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
खेल-कूद2 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित