Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राष्ट्रपति ने ‘10 करोड़ के लिए 10 करोड़’ अभियान की शुरुआत की

Published

on

Loading

Presidentनई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेताओं और विश्व के कई नेताओं की उपस्थिति में यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को ‘10 करोड़ के लिए 10 करोड़’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य 10 करोड़ युवा लोगों को एक साथ जोडऩा और उन्हें उनके अधिकारों और उनके जैसे हजारों अन्य बच्चों के अधिकारों के बारे में शिक्षित करना है।

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा परिकल्पित इस अभियान को मुखर्जी ने तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा, नोबेल पुरस्कार विजेता तवक्कुल करमान और लेमाह ग्बोवी, आस्ट्रेलिया की पूर्व प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और पनामा के राष्ट्रपति की पत्नी लोरेना कैस्टिलो की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई।

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आर्थिक और मानव तरक्की के अन्य क्षेत्रों में दुनिया के विकास करने के बावजूद अब भी दस करोड़ बच्चे स्कूल से बाहर हैं, उन्हें बचपन नसीब नहीं है और वे कई तरह से शोषण के शिकार हैं।

उन्होंने कहा, बिना आगे देर किए मानवता को महसूस करना चाहिए कि तब तक कोई प्रगति नहीं हो सकती, जब तक हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, जब तक उन्हें आजादी और परिवर्तन का वाहक बनने का अवसर नहीं दिया जाता है। अभियान की तारीफ करते हुए मुखर्जी ने कहा कि इसका दुनिया भर के लाखों बच्चों पर प्रभाव पड़ेगा।

अभियान की शुरुआत के साथ दो दिवसीय ‘लॉरिएट्स एंड लीडर्स फार चिल्ड्रेन समिट’ का भी समापन हो गया जिसमें बच्चों के अनुकूल विश्व के निर्माण के लिए करीब 25 नोबेल पुरस्कार विजेता और नेता शामिल हुए। सम्मेलन में भाग लेने वालों में मोनाको की राजकुमारी शार्लीन, जॉर्डन के राजकुमार अली बिन अल हुसैन, नीदरलैंड की राजकुमारी लॉरेन्टीन, नोबेल पुरस्कार विजेता एवं तिमोर के पूर्व राष्ट्रपति लेस्ते जोस रामोस होर्ता शामिल थे।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीर शहीद

Published

on

Loading

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीर शहीद हो गए। दोनों अग्निवीर हैदराबाद से नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ है।

दरअसल फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला अग्निवीर के हाथ में ही फट गया। सेना ने दुर्घटना के कारण का सही पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

भारतीय सेना ने बताया है कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी। इसी बीच तोप का एक गोला फट गया। इसमें दो अग्निवीर घायल हो गए। घायल अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 

 

Continue Reading

Trending