Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

राष्ट्रीय पुरस्कार का जश्न मुंबई में मनाएंगी कंगना

Published

on

kangana in queen movie

Loading

नई दिल्ली। फिल्म ‘क्वीन’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी। वह फिल्म को व्यापक स्तर पर मिली पहचान से खुश हैं और उनका कहना है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने का जश्न मुंबई में मनाएंगी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां रविवार को आयोजित 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में कंगना को सम्मानित किया।

इससे पहले उन्हें फिल्म ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि वह सहायक अभिनेत्री थी और यह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री है। ‘क्वीन’ को भी अवार्ड मिला है। इसलिए हम सभी मुंबई में एक बड़ी पार्टी करेंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है, जो मंगेतर के शादी करने से इंकार कर देने पर हनीमून के लिए अकेले आती है। इसे सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म की श्रेणी में भी पुरस्कार मिला है।

कंगना ने एक रानी नाम की एक साधारण लड़की का किरदार निभाया है। उन्हें फिल्म के लिए काफी सराहना मिली है। उन्होंने बताया, “मैंने कभी भी ‘क्वीन’ को इस स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद नहीं की थी। मुझे बेहद खुशी है कि फिल्म को व्यापक स्तर पर स्वीकारा गया है।” कंगना की दादी का किरदार करने वाली तृप्ता लखनपाल भी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मौजूद थीं।

फैंटम फिल्म्स और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की तरफ से निर्मित फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इसमें राजकुमार राव और लिसा हेडन भी अहम भूमिका में हैं।

प्रादेशिक

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नाम, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Published

on

Loading

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सलमान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं।

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह से धमकी मिली है। पुलिस को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, वैसे ही मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

मुनव्वर ने कई शो में हिंदी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था जिस वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे खुश नहीं है। यही वजह है कि सितंबर में मुनव्वर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उसी दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुनव्वर फारुकी पर हमला होने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुनव्वर को इवेंट से हटा लिया गया था और वह पुलिस सुरक्षा में मुंबई लौट आए थे। ऐसे में अब एक बार फिर मिली धमकी ने स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Continue Reading

Trending