Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रेल बजट 2015-16 में यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं

Published

on

रेल-मंत्र,सुरेश-प्रभु,रेल-बजट,कनेक्टिविटी,नेटवर्क,राष्ट्रीय

Loading

नई दिल्ली | रेल मंत्री सुरेश प्रभु के रेल बजट 2015-16 में यात्रियों को मिलने वाली मुख्य सुविधाएं इस प्रकार हैं–

– रेल मंत्री ने अब 60 दिन की बजाए अब 120 दिन पहले रिजर्वेशन शुरू करने की बात कही।

– 138 हेल्पलाइन नंबर की घोषणा। यह हेल्पलाइन नंबर हमेशा चालू रहेगा। उत्तर रेलवे में पहली मार्च से यह हेल्पलाइन शुरू हो जाएगी।

-यात्रियों की सुरक्षा के लिए 182 टोल फ्री नंबर की घोषणा की गई। इस नंबर पर कभी भी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

– 110-130 किलोमीटर प्रति घंटे वाली रेलगाड़ियों की गति बढ़ाकर 160-200 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी

– भीड़-भाड़ कम करने के लिए पूर्ण कार्यरत सैटेलाइट टर्मिनल बनाने के लिए 10 शहर चुने गए

– सभी नव निर्मित कोच ब्रेल युक्त

– रेलगाड़ियों के 17,000 से अधिक शौचालय बदले गए, अन्य 17,000 बदले जाएंगे

– रेलवे की नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रणाली शुरू की गई।

– देश के प्रमुख स्टेशनों पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों के लिए इस बजट में 180 करोड़ रुपए आवंटित किए जाने की बात कही गई है।

– बजट में मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल का प्रस्ताव। बुलेट ट्रेन पर रिपोर्ट इस साल के मध्य तक मिलने की संभावना जताई गई। 9 रेल गलियारों की रफ्तार 110-130 किमी/प्रति घंटा से बढ़ाकर 160-200 किमी/प्रति घंटा करने का प्रस्ताव।

– मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आईआईटी, इसरो, आरडीएसओ जैसे संस्थानों की मदद ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि देश में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है।

– व्हील चेयर के लिए ऑनलाइन बुकिंग चालू होगी

– सांसदों से अपने कोष के कुछ हिस्से का उपयोग रेल सुविधा बढ़ाने में करने का अनुरोध

– रेल मंत्री ने कहा कि वाई-फाई सुविधा अब सभी बी-श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

– ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए सुविधाजनक डिजाइन बनाने की बात रेल मंत्री ने कही। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए नीचे की बर्थ हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।- स्टेशनों के शौचालयों में सुधार की जरूरत, 650 अतिरिक्त शौचालय बनाए जाएंगे

– किसानों के लिए किसान यात्रा की योजना। इससे किसानों को नई जानकारियां और खेती के नए तरीके जानने-समझने के लिए आने-जाने में आसानी होगी।

– शताब्दी गाड़ियों में मनोरंजन सेवा का प्रावधान। अब जनरल डिब्बों में भी मोबाइल चार्ज करने की सुविधा होगी।

– ऑपरेशन 5 मिनट नाम से एक नया मिशन शुरू किया जाएगा। जिसमें अनारक्षित टिकट के लिए 5 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

– डिब्बों में आग रोकने के लिए ट्रेन सुरक्षा चेतावनी प्रणाली लगाई जाएगी। ट्रेनों की टक्कर से बचाने के लिए सुरक्षा प्रणाली स्थापित की जाएगी।

– ‘यूज ऐंड थ्रो’ श्रेणी के बिस्तर सभी स्टेशनों पर भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

– रेल मंत्री ने कहा कि रेल की दैनिक यात्री परिवहन क्षमता को 2.1 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने की योजना है।

– बिना गार्ड के रेलवे फाटक पर ऑडियो-विजुअल चेतावनी की व्यवस्था पर काम करने का प्रावधान।

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए

Published

on

By

Loading

ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश के राजदूत वापस बुलाए गए हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बांग्लादेश और भारत के संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रशासनिक प्रभाग के आदेश देश की विदेश नीति को लेकर अच्छे नहीं रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि भारत में उच्चायुक्त सहित जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई राजनीतिक नियुक्तियां नहीं थीं।

भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान के अलावा जिन अन्य लोगों को वापस बुलाया गया है, उनमें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि और ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और पुर्तगाल में बांग्लादेश के राजदूत शामिल हैं। जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, वह आने वाले महीनों में रिटायर होने वाले थे। भारत में उच्चायुक्त रहमान भी इनमें शामिल हैं।

यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नहीं हो पाई थी बैठक

बांग्लादेश में छात्र संगठनों के नेतृत्व में लगातार विरोध प्रदर्शन हुए। इसके कारण अगस्त की शुरुआत में शेख हसीना की सरकार गिर गई और उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना के बाद से भारत-बांग्लादेश संबंध खराब स्थिति में हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में कार्यवाहक प्रशासन ने हसीना के पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद ही कार्यभार संभाल लिया। वहीं, हसीना ने बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत में शरण ली। ढाका में कार्यवाहक व्यवस्था ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक कराने के लिए लगातार प्रयास किए। हालांकि, यूनुस ने भारत की आलोचना की थी और शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठाया था। इससे भारतीय पक्ष नाखुश था और दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश32 mins ago

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

नेशनल53 mins ago

राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 5600 करोड़ के ड्रग्स, दाउद गिरोह से भी खंगाले जा रहे हैं लिंक

अन्तर्राष्ट्रीय18 hours ago

इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया

उत्तर प्रदेश19 hours ago

मैनपुरी में नाभि चूसकर पथरी निकालता था बाबा, दर्जनों लोग आते हैं इलाज कराने

प्रादेशिक19 hours ago

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Trending