Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स’ में नीतू ने इंट्री मारकर लोगों के उड़ाये होश

Published

on

Loading

मुम्बई । मुम्बई में ‘लक्स गोल्डन रोज़ अवॉर्ड्स’ शो में बी टाउन की कई सेक्सी अभिनेत्रियां ने शिरकरत कर समारोह की शोभा बढ़ा दी। इस समारोह में करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, उर्वशी रौतेला के आलावा कैटरीना कैफ ने भाग लिया और अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बना डाला है।


वहीं आजकल ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली नीतू चंद्रा भी इस समारोह में भाग लेने पहुंची लेकिन अपनी हॉट अदाओं से लोगों को खूब आकर्षित किया। नीतू ने यहां ब्लैक ड्रैस में पहुंची थीं और बहुत ही हॉट नजऱ आ रही थीं।

गरम मसाला, ट्रैफिक सिग्नल, नो प्रॉब्लम और अपार्टमेंट जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली नीतू आजकल सोशल मीडिया पर लगातार एक्ंिटव रहती है। बॉलीवुड के आलावा वह तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी है लेकिन बॉलीवुड में भी उनको लोगों ने खूब हाथो-हाथ लिया है।

एक्टिंग करने के अलावा ये अभिनेत्री खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं जिसका नाम है चंपारन टॉकीज।

नीतू को उनकी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म मिथिला माखन के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। नीतू चंद्रा ने इस अवॉर्ड शो की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। कुल मिलाकर इस अवॉर्ड शो में जहां एक ओर बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों ने जलवा दिखाया लेकिन असली वाह-वाही तो नीतू लूट गई।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले सेलिब्रिटी प्रतियोगियों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। खबर आ रही है कि इस बार शो में 20 प्रतियोगी होने वाले हैं, जिनके नामों पर मुहर लग गई है। आईए एक नजर डालते है, इस बार शो में शामिल होने वाले प्रतियोगियों के नाम परः

1. चुम दरांग
2. मुस्कान बामने
3.तेजिंदर पाल सिंह बग्गा
4. अतुल किशन
5. विवियन डिसेना
6. ईशा सिंह
7. करणवीर मेहरा
8. शहजादा धामी
9. रजत दलाल
10. अविनाश मिश्रा
11. सारा अफरीन खान
12. अफरीन खान
13. एलिस कौशिक
14. चाहत पांडे
15. शिल्पा शिरोडकर
16. नायरा बनर्जी
17. गुणरत्न सदावर्ते
18. हेमलता शर्मा
19. श्रुतिका राज अर्जुन
20. निया शर्मा

बता दें कि सलमान खान का रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है, जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित है।

 

Continue Reading

Trending