Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

लादेन को मुंबई हमले की पूर्व जानकारी थी : किताब

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। तत्कालीन अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की पहले से जानकारी थी। यह बात एक किताब में सामने आई है। ‘पाकिस्तान सीक्रेट वार ऑन अल-कायदा’ नामक किताब में कहा गया है कि बिन लादेन को 2008 के मुंबई हमले की पहले से जानकारी थी।

‘डॉन’ की रपट के मुताबिक, किताब में कहा गया है, “परमाणु संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच पूरी तरह युद्ध भड़कने के बाद वह पाकिस्तान में अल कायदा राज्य की स्थापना करना चाहता था।” खोजी पत्रकार और डॉनन्यूज के पूर्व संवाददाता एजाज सईद द्वारा लिखी गई इस किताब में इस बात का खुलासा किया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत में घुस आए 10 बंदूकधारियों ने मुंबई में 26 से 28 नवम्बर, 2008 तक खौफनाक आतंकवादी हमले को अंजमा दिया। इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी। अजमल कसाब नामक एक हमलावर को जिंदा पकड़ लिया गया था, जिसे मृत्युदंड की सजा सुनाई गई और उसे फांसी पर लटका दिया गया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

केजरीवाल की राह पर डोनाल्ड ट्रंप, बिजली बिल हाफ करने का किया वादा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब उनका पूरा ध्यान पार्टी के विस्तार पर है। वहीं दिल्ली की कमान उन्होंने अपनी भरोसेमंद आतिशी को सौंप दी हैं। इस बीच उन्हाेंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जोकि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का है। वीडियो में वे बिजली की कीमतें आधी करने का वादा अमेरिका के लोगों से कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पर्यावरण सुधार और कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही बिजली उत्पादन को भी दोगुना कर देंगे। इससे महंगाई कम होगी। ट्रंप के इस वीडियो को रिपोस्ट कर केजरीवाल ने लिखा कि फ्री रेवड़ी स्कीम अमेरिका पहुंच गई है। अब सियासी हलकाें में इस बात की चर्चा है कि केजरीवाल ने इस पोस्ट के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है।

ट्रम्प ने आधे दाम पर बिजली देने का किया वादा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की है कि वह बिजली के दाम घटाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं 12 महीने के अंदर एनर्जी और बिजली के दाम 50 फीसदी घटा देंगे। हम अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे मुद्रास्फीति कम हो जाएगी। अमेरिका और मिशिगन कारखाने बनाने के लिए पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।

 

 

Continue Reading

Trending