Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ओलम्पिक में हार का कारण भारतीय मुक्केबाजी में प्रशासनिक गतिरोध : विकास

Published

on

विकास

Loading

विकासरियो डी जनेरियो| रियो ओलम्पिक में पदक न जीत पाने से निराश भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव ने क्वार्टर फाइनल में मिली हार के पीछे का कारण भारतीय मुक्केबाजी में चल रहा प्रशासनिक गतिरोध बताया।

विकास का कहना है कि भारतीय मुक्केबाजी में चल रहे प्रशासनिक गतिरोध के कारण ही यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं दिया गया।

विकास को सोमवार को 75 किलोग्राम वर्ग में 2015 में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके उज्बेकिस्तान के बेकतेमीर मेलीकुजीव ने 3-0 से हराया। मनोज यह मैच 27-30, 26-30, 26-30 से हारे।

भारत के शिवा थापा (56 किलोग्राम) और मनोज कुमार (64 किलोग्राम) पहले ही हार चुके हैं। थापा तो पहले ही दौर में हारे थे जबकि मनोज को दूसरे दौर में हार मिली।

हरियाणा के 24 वर्षीय मुक्केबाज ने कहा, “मुझे लगा था कि 15 अगस्त को मैं अपने देश के लोगों को पदक का तोहफा दूंगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका।”

विकास ने कहा, “हमारे मुक्केबाजी संघ को प्रतिबंधित किया गया था और इस कारण हम प्रशिक्षण के लिए अन्य देशों में नहीं जा सके लेकिन मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा हूं। मैं अपनी वजह से हारा। मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैं जीत नहीं सका।”

पिछले चार साल से भारतीय मुक्केबाजी प्रशासनिक उथल-पुथल से गुजर रही है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) ने चुनाव में भ्रष्टाचार और धोखेबाजी के आरोपों के कारण भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ को प्रतिबंधित कर दिया।

इसके बाद 2014 में ‘बॉक्सिंग इंडिया’ नामक नए संघ ने अपनी जगह बना ली, लेकिन जल्द ही कई राज्य निकायों द्वारा विद्रोह जताए जाने के बाद इसे एआईबीए द्वारा भंग कर दिया गया।

वर्तमान में भारतीय मुक्केबाजी का संचालन एआईबीए द्वारा गठित तदर्थ समिति द्वारा किया जा रहा है। इस कारण देश के मुक्केबाजों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण लेने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण कहीं न कहीं रियो ओलम्पिक के लिए उनकी तैयारियों पर भी प्रभाव पड़ा।

इसके कारण रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले मुक्केबाजों की संख्या में भी कमी आई। 2012 लंदन ओलम्पिक के लिए सात पुरुषों और एक महिला मुक्केबाज ने क्वालीफाई किया था लेकिन इस वर्ष ओलम्पिक खेलों में केवल तीन मुक्केबाजों ने क्वालीफाई किया।

मेलीकुजीव के खिलाफ अपने मुकाबले के बारे में विकास ने सोमवार को कहा कि उन्होंने शुरुआती राउंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन निर्णायकों मे उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज का पक्ष लिया, जिसके कारण वह मानसिक रूप से काफी प्रभावित हुए।

विकास ने कहा, “पहले राउंड के बाद मुझे लगता था कि यह मेरा होना चाहिए। हमने लगभग समान अंक हासिल किए थे लेकिन मेलीकुजीव के पक्ष में उस राउंड की जीत को डाला गया। इसके बाद मैंने अपने खेल में सुधार किया लेकिन मानसिक रूप से काफी प्रभावित था।”

भारतीय मुक्केबाज ने कहा कि उनमें तथा उनके प्रतिद्वंद्वी की ताकत के बीच काफी अंतर था। उन्होंने ‘साउथ पॉ’ के खिलाफ काफी अभ्यास किया था, लेकिन भारत में ऐसे मुक्केबाजों की काफी कमी है।

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending