Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में दिवाली की धूम, ट्रंप ने बेटी इवांका संग रोशन किए दीये

Published

on

Loading

वाशिंगटन। दिवाली की धूम सात समंदर पार अमेरिका तक पहुंच गई है और इस जश्न में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो गए हैं। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में दिवाली मनाई।

ओवल हाउस में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्रतिनिधि निक्की हेली, एडमिनिस्ट्रेटर ऑफ सेंटर्स फॉर मेडिकेयर सीमा वर्मा समेत कई अफसर शामिल हुए। सबसे खास बात इस जश्न की ये रही कि इस प्रोग्राम में ट्रंप की बेटी इवांका भी शामिल रहीं।

पिछले वर्ष भी इवांका दिवाली के अवसर पर वर्जीनिया और फ्लोरिडा स्थित मंदिरों में गई थीं तब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे और उन्होंने न्यूजर्सी में पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्ज्वलितकर भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया था। दिवाली सेलिब्रेशन में यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन के चेयरमैन अजीत पई, प्रिंसिपल डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी राज शाह भी शरीक हुए।

बता दें कि दिवाली समारोह के आयोजन की परंपरा व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने शुरू की थी। उनके बाद व्हाइट हाउस में आए बराक ओबामा और उनके परिवार ने भी दिवाली मनाई। ओबामा व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में दीप जलाते थे। बहरहाल, ट्रंप जिस समय दिवाली मना रहे थे, तब मीडिया को व्हाइट हाउस में प्रवेश नहीं किया गया है। इसको लेकर कुछ देर विवाद की स्थिति बनी।

अन्तर्राष्ट्रीय

शेख हसीना का बड़ा बयान, कहा- बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मोहम्मद यूनुस

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क। भारत में रह रहीं शेख हसीना ने अपने देश में हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे हमले के लिए वहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस जन संहार करवा रहे हैं। इस कारण देश में फिर से अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। न्यूयॉर्क में आवामी लीग के एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए हसीना ने यूनुस पर बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, इस्कॉन स्थलों और अल्पसंख्यकों के अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

पूर्व पीएम ने कहा, “आज मुझ पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया है। वास्तव में, यह मुहम्मद यूनुस ही हैं जो अपने छात्र समन्वयकों के साथ मिलकर एक सोची-समझी योजना के तहत सामूहिक हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। वे ही मास्टरमाइंड हैं।” बांग्लादेश अवामी लीग (एएल) की अध्यक्ष और ‘राष्ट्रपिता’ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की बेटी ने कहा, “शिक्षकों और पुलिस पर हमला किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों पर हमला किया जा रहा है। कई चर्चों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यकों पर हमला क्यों किया जा रहा है?”

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्कों के साथ भेदभाव बरतने, उन्हें, उनके घरों और धार्मिक स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा न देने के आरोप लगते रहे हैं। पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर इन आरोपों की तरफ दुनिया का ध्यान गया है। कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह एक रैली में भाग लेने चटगांव जा रहे थे। पिछले हफ्ते अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया। शेख हसीना ने इस गिरफ्तारी की निंदा और पुजारी की तुरंत रिहाई की मांग की।

 

Continue Reading

Trending