Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

शहीद दिवस: मुस्कुराते हुए फांसी पर झूल गए थे भगत सिंह

Published

on

Loading

भारत के आजाद होने के पीछे कई लोगों ने कुर्बानियां दी। लेकिन आजादी के इस संघर्ष में कुछ वीर ऐसे भी हुए जो आज भी युवा पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। भगत सिंह भारत के आजादी के आंदोलन के ऐसे ही एक सिपाही रहे हैं, जिनका जेहन या जुबान पर आते ही शरीर में जोश दौड़ जाता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं। खुद को देशभक्ति के जज्बे से भरने के लिए उनका नाम लेना ही काफी है।

भगत सिंह ने अंग्रेजों से लोहा लिया और असेंबली में बम फेंककर उन्हें सोती नींद से जगाने का काम किया था, असेंबली में बम फेंकने के बाद वे भागे नहीं और जिसके नतीजतन उन्हें फांसी की सजा हो गई। भगत सिंह, उनके साथ राजगुरु और सुखदेव को 23, 1931 को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस तरह ये तीन युवा हंसते-हंसते देश पर शहीद हो गए। भगत सिंह बॉलीवुड के भी फेवरिट रहे हैं, और मनोज कुमार से लेकर बॉबी देओल और अजय देवगन तक भगत सिंह के किरदार सिल्वरस्क्रीन पर निभा चुके हैं। इन फिल्मों में भगत सिंह की शायरी के साथ ही उनके कोट्स का भी जमकर इस्तेमाल हुआ है।

वीडियो

VIDEO : सबको पसंद है गोलगप्पे

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending