नेशनल
शिवराज सिंह चौहान व्यापमं घोटाले के सरगना : कांग्रेस
भोपाल, मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की आयोजित परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों और उसके बाद इस मामले से जुड़े लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में लगातार हो रही मौतों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें इस कांड का ‘सरगना’ करार दिया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री और उनका परिवार संलिप्त है। इस वक्त घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की देखरेख में विशेष कार्य बल (एसटीएफ )कर रहा है। लेकिन इस जांच पर कांग्रेस को भरोसा नहीं है, क्योंकि यह जांच पूरी तरह सरकार के इशारे पर हो रही है।”
उन्होंने कहा, “व्यापमं घोटाला महाघोटाला बन चुका है। इसकी जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या किसी स्वतंत्र एजेंसी से करानी चाहिए। मुख्यमंत्री लगातार स्वयं को पाक-साफ कहते आ रहे हैं, लेकिन ऐसा है तो उन्हें खुद सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखना चाहिए।”
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में इंजीनियरिग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज में दाखिले से लेकर विभिन्न विभागों की भर्तियों की परीक्षा व्यापमं आयोजित कराता है। इन दाखिलों और भर्तियों में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा से लेकर व्यापमं के पूर्व नियंत्रक पंकज त्रिवेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा राजनीतिक दलों से जुड़े लोग जेल में हैं। इस मामले में राज्यपाल रामनरेश यादव पर भी सिफारिश करने का मामला दर्ज है।
नेशनल
एग्जिट पोल पर आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कहा- जम्मू कश्मीर में बनेगी बीजेपी की सरकार
नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब आठ चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन उससे पहले सभी एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभी राजनीतिक दलों के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम देख सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाएगी। हरियाणा को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा विनेश और बजरंग का नाम मिट जाएगा
बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से मना किया हुआ है। बृजभूषण ने दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा था। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया, उसी से मशहूर हुए, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा। बृजभूषण ने विनेश पर कुश्ती को बदनाम करने का आरोप लगाया।
-
आध्यात्म1 day ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
प्रादेशिक3 days ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
खेल-कूद2 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित