मनोरंजन
श्वेता ने बॉलीवुड पारी के लिए ‘हरामखोर’ को चुना
नवोदित अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी की पहली फिल्म का नाम (हरामखोर) चौंकाने वाला है और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) में होने जा रही इसकी स्क्रीनिंग और भी हैरान कर देने वाली है। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में फिल्मों के चुनाव को लेकर उनकी अलग सोच को दर्शाएगी।
‘हरामखोर’ निर्देशक श्लोक शर्मा के निर्देशन में बनी पहली फीचर फिल्म है। इसमें मंझे हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक ऐसे स्कूल शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी छात्रा के साथ ऐसा रिश्ता रखता है, जिसकी समाज इजाजत नहीं देता। छात्रा की भूमिका 29 वर्षीया श्वेता निभा रही हैं।
श्वेता ने बुधवार को होने वाली ‘हरामखोर’ की स्क्रीनिंग के लिए लॉस एंजेलिस रवाना होने से पूर्व आईएएनएस को बताया, “मेरे लिए फिल्मोत्सव मेरे काम को प्रदर्शित करने वाला एक मंच बनने जा रहा है। मैं दुनियाभर की प्रतिभाओं के संपर्क में आने और वह सिनेमा देखने को लेकर उत्साहित हूं, जो मुझे प्रेरित करेगा। जो मुझे मेरे फैसलों के प्रति दृढ़ रहने को प्रोत्साहित करेगा।”
आईएफएफएलए में श्वेता की लघु फिल्म ‘सफर’ का भी प्रदर्शन होगा। ‘हरामखोर’ अगले माह न्यूयॉर्क इंडियन फिल्मोत्सव में भी में जा रही है।
श्वेता दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव पी.के. त्रिपाठी की बेटी हैं। उनके लिए फिल्मों में आने का सफर बहुत आकस्मिक रहा है। वह आठ साल पहले मुंबई आईं थीं, लेकिन अदाकारा बनने के लिए नहीं।
हालांकि, उन्हें बचपन से ही रंगमंच से प्यार था। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से स्नातक किया था। बाद में वह ‘ऑल माय टी प्रोडक्शंस’ नामक एक नाटक मंडली से जुड़ीं।
श्वेता कहती हैं कि रंगमंच आपको संयमित बनाता है। आपकी नींव मजबूत करता है और आगे बढ़ने में मदद करता है।
‘हरामखोर’ शीर्षक से पहली फिल्म करना कैसा रहा?
इसके जवाब में श्वेता ने कहा, “फिल्म का नाम बाद में तय हुआ। मैंने श्लोक के साथ उनकी लघु फिल्म ‘सुजाता’ में काम किया था। इसकी शूटिंग के बाद उन्होंने मुझे बताया कि वह मुझे अपनी पहली फिल्म में लेना चाहेंगे।”
श्वेता ने कहा, “मैंने पटकथा सुनी। इसमें मेरी मनपसंद सभी चीजें थी। मैंने उनसे पूछा, ‘मेरी जोड़ी किसके साथ है? नवाज? नवाजुद्दीन सिद्दिकी?’ उसके बाद मैं कॉस्ट्यूम ट्रायल के दौरान उनसे मिली। उसके बाद ही तय हुआ कि मैं उनके साथ काम करने जा रही हूं।”
मनोरंजन
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स
मुंबई। एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने का एलान कर अपने फैंस को निराश कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, “हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं।”
उन्होंने आगे कहा, “एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही समय ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।”
हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर वह खासा सुर्खियों में हैं। 2002 के गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। विक्रांत की यह फिल्म उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जा सकती है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी। इस घटना ने भारतीय इतिहास को गहरे तरीके से प्रभावित किया था। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।,
-
लाइफ स्टाइल14 hours ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
मनोरंजन3 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
खेल-कूद3 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
नेशनल3 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात3 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक3 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक