Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सटोरियों ने माना, भारत नहीं जीत सकता विश्वकप

Published

on

Loading

नई दिल्ली। एक तरफ दुनिया भर की दिग्गज क्रिकेट टीमें विश्वकप जीतने की तैयारी में लगी हुई हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग किसी और तैयारी में लगे हैं। क्रिकेट के जरिये मोटा माल काटने का सपना संजोये यह वो लोग हैं, जिन्हें हम सट्टेबाज कहते हैं। विश्वकप को लेकर सट्टेबाजों या दूसरे शब्दों  में कहें तो सटोरियों का बाजार गरम है। सूत्रों की मानें तो सटोरियों का कहना है कि मौजूदा चैंपियन भारत इस बार विश्वकप नहीं जीत सकता। सटोरियों के मुताबिक भारत इस विश्वकप में चौथे स्थान पर रहेगा।world cup 2015

सटोरियों ने माना है कि इस बार ख़िताब का सबसे बड़ा दावेदार ऑस्ट्रेलिया है और वही इस बार विश्वकप जीतेगा। वहीं सट्टेबाजों की इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका को दूसरा और न्यूजीलैण्ड को तीसरा स्थान दिया गया है। इसके अलावा श्रीलंका को छठा और पाकिस्तान को सातवां स्थान मिला है। सूत्रों के मुताबिक विश्वकप 2015 में भारत का भाव 6.30 रूपये है, जब की सबसे कम 2.40 रूपये ऑस्ट्रेलिया का है। वहीँ दक्षिण अफ्रीका का भाव 4.30 रूपये और न्यूजीलैण्ड का भाव 5.30 रूपये है।

खेल-कूद

6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीम इंडिया 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। इससे पहले रोहित शर्मा की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्ला टाइगर्स को बुरी तरह हराया। आइए जानते हैं फैंस इस सीरीज के मैच कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

टी-20 फॉर्मेट में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि इस फॉर्मेट में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी। टी-20 फॉर्मेट के तीन मैच ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में 6, 9 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, जकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।

Continue Reading

Trending