अन्तर्राष्ट्रीय
समान राजनीतिक इच्छाशक्ति से समझौता संभव : जारिफ
जेनेवा| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने कहा कि अगर तेहरान और पी5 प्लस1 समूह समान राजनीतिक इच्छाशक्ति दर्शाते हैं, तो परमाणु कार्यक्रम पर समझौता हो सकता है।
प्रेस टीवी के अनुसार, जारिफ ने स्वीट्जरलैंड के लौसैने शहर पहुंचने के बाद रविवार को कहा, “मेरी नजर में अगर दूसरे पक्षों की भी समान इच्छाशक्ति है, तो एक समाधान तक पहुंचना कठिन नहीं है।”
ईरान के मुख्य मध्यस्थ ने कहा कि पी5प्लस1 समूह के साथ आगामी परमाणु वार्ता में तकनीकी पक्षों और प्रतिबंधों को हटाना दो मुख्य मुद्दा होगा।
उन्होंने कहा, “इस चरण की वार्ता में दो मुद्दों पर प्रकाश डालने की जरूरत है। एक वह जिसका समाधान नहीं हुआ है और दूसरा वह जिसका समाधान तो हुआ है, लेकिन उसके ब्यौरे पर पूरी तरह से चर्चा नहीं हुई है।”
ईरान और पी5 प्लस1 (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी) को निश्चित तकनीकी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जरूरत है।
जारिफ ने कहा, “दूसरा मुद्दा प्रतिबंध और सभी पक्षों की प्रतिबद्धता से जुड़ा हुआ है। यह स्पष्ट किए जाने की जरूरत है कि कैसे प्रतिबंध हटाए जाने चाहिए और समझौते के लिए क्या गारंटी की जरूरत होगी।”
पी5 प्लस1समूह के राजनीतिक निदेशक भी मंगलवार को वार्ता में शामिल हो सकते हैं।
जारिफ ने कहा कि सभी पक्षों को प्रस्तावित समाधान को अंतिम रूप देने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि उन्हें समझौते का मसौदा तैयार करने से पहले सभी प्रस्तावित समाधान पर चर्चा करनी होगी।
उन्होंने इस बात पर भी जोर डाला कि समाधान का मतलब व्यापक समझौता नहीं है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अगर आप दुबई जाने वाले हैं तो पढ़ लें संयुक्त अरब अमीरात का नया नियम
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने हाल ही में पर्यटकों के लिए अपने वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। वीजा नियमों में हुए बदलावों के चलते भारतीय पर्यटकों को वीजा आवेदन में मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। अब दुबई जाने के लिए वीजा हासिल करना आसान नहीं रह गया है। पहले करीब 99 फीसदी वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। वीजा आवेदनों को खारिज करने की दर काफी बढ़ गई है।
बढ़ी है वीजा रिजेक्शन दर
पहले जहां वीजा आवेदन खारिज होने की दर 1-2 फीसदी होती थी, वहीं अब यह दर रोजाना 5-6 फीसदी तक पहुंच गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 100 वीजा आवेदन में से रोजाना 5-6 वीजा आवेदन खारिज हो रहे हैं। इस नई स्थिति के कारण पर्यटकों को ना केवल वीजा शुल्क का नुकसान हो रहा है। बल्कि उन्होंने जो उड़ान का टिकट और होटल की बुकिंग पहले कर रखी थी, उस पर भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जानें क्या हैं नए नियम
पर्यटक वीजा आवेदन को लेकर यूएई ने जो कड़े नियम बनाए हैं उसके मुताबिक यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ेगी। इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी यह दस्तावेज देखते थे। पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा। अगर पर्यटक अपने परिजनों के साथ ठहरने जा रहे हैं, तो उन्हें अपने मेजबान से ठहरने का प्रमाण-पत्र भी दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा पर्यटकों से इस बात की भी उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हों, इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होगा
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं ने, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश, जमकर हुआ बवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल
-
प्रादेशिक3 days ago
मनाली में रिजॉर्ट जलकर खाक, कीमत 30 करोड़ के आसपास
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित