बिजनेस
सरसों के तेल ने महंगाई का रिकार्ड तोड़ा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सरसों तेल ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए। बाजार में कच्चे माल (सरसों) की कमी से मूल्य में वृद्धि हुई है। ब्रांडेड तेल की कीमत 1,350 से बढ़कर 1,650 रुपये प्रति टिन पहुंच गया है।
सामान्य सरसों तेल 1,300 रुपये प्रति टिन से उछलकर 1,500 रुपय प्रति टिन हो गया। फुटकर बाजार में प्रति किलो बीस रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब एक लीटर सरसों तेल 110 रुपये जबकि प्रति किलो 125 रुपये में बिक रहा है। कुछ दुकानदार इसे मनमानी दर पर बेच रहे हैं।
खुदरा मार्केट में रिफाइंड 80 रुपये व वनस्पति 60 रुपये प्रति लीटर है। पिछले एक माह से सरसों तेल की कीमत में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ही स्थिरता बनी रही लेकिन इधर बीस दिनों से आपूर्ति कम होने से फुटकर बाजार गरम है।
बनारस के सरसों तेल कारोबारी अरुण गुप्ता ने बताया कि जून में बाजार में अचानक तेजी की वजह पिछले दिनों बेमौसम बारिश रही। बारिश का असर बाजार में दिखने लगा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उत्पाद में करीब 20 लाख टन की कमी आई है। इससे कच्चा माल (सरसों) पर्याप्त और उचित दाम में नहीं मिल पाया।
उन्होंेने बताया कि जिन किसानों के पास थोड़ा स्टॉक है, वे उसे ऊंचे दाम में बेच रहे हैं। पूर्वाचल की प्रमुख मंडी विश्वेश्वरगंज में इस समय लगभग सवा लाख लीटर सरसों तेल की आपूर्ति हो रही है।
बिजनेस
रिलायंस के हैमलीज़ खिलौना ब्रांड ने ईटली में खोला चौथा स्टोर
पोम्पेई| क्रिसमस पर इटली के नेपल्स और कैम्पेनिया के खरीदारों को हैमलीज़ ने तोहफा दिया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय खिलौना ब्रांड हैमलीज़ ने नए मैक्सीमॉल-पोम्पेई के टोरे अन्नुंज़ियाटा में अपना स्टोर लॉन्च कर दिया है। रोम, मिलान और बर्गामो के बाद यह इटली में हैमलीज़ का चौथा स्टोर है। 750 वर्ग मीटर में फैले इस स्टोर को प्रमुख खिलौना निर्माता और वितरक जिओची प्रीज़ियोसी के सहयोग से खोला गया है। नेपल्स के स्टोर में कदम रखते ही ग्राहकों खासकर बच्चों का स्वागत हैमलीज़ के प्रिय पात्रों द्वारा किया जाएगा, जिसमें हैमली के सबसे लोकप्रिय खिलौने, जैसे हैटी भालू, सर्कस रिंगमास्टर, खिलौना सैनिक और गुड़िया शामिल होंगी।
इस मौके पर हैमलीज़ के सीईओ सुमीत यादव ने कहा, “हम अपने इतालवी स्टोरों का जादू बिखरते देख रोमांचित हैं। यह नया स्टोर दुनिया भर के बच्चों और परिवारों के लिए अविस्मरणीय अनुभव देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरी तरह से दर्शाता है। जिओची प्रीज़ियोसी (जीपी ग्रुप) के साथ हमारा सहयोग हर कदम फलता-फूलता और मजबूत होता जा रहा है।”
हैमलीज़ की स्थापना 1760 में विलियम हैमली ने की थी और 2019 में रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। वर्तमान में 14 देशों में इसके 190 स्टोर हैं। यूके के अलावा भी हेमलीज़ नए बाजारों में लगातार अपने पैर जमा रहा है। हाल ही में रोम, शारजाह (यूएई), मिलान, तिराना, प्रिस्टिना और दोहा में कंपनी ने स्टोर खोले हैं। मैक्सीमॉल पोम्पेई में हैमलीज़ स्टोर आधिकारिक तौर पर 14 दिसंबर को खुलेगा।
-
आध्यात्म2 days ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति3 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल
-
नेशनल3 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
मनोरंजन3 days ago
“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
सुभासपा का बढ़ा कुनबा, सुभाष यादव की घर वापसी