Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा, नौ लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

Published

on

Loading

-पैंतालीस लाख की ज्वैलरी व 45 हजार की नगदी बरामद
-एक पिस्टल, दो तमंचे, एक अद्धी व एक बाइक बरामद
-26 जनवरी को व्यापारी से लूटा गया था 50 लाख
मनोज तिवारी
हरदोई (उप्र)। 26 जनवरी को जनपद के सांडी मे सर्राफा व्यापारी के साथ हुयी लूट की घटना का खुलासा करते हुये पुलिस ने लूटी गई ज्वैलरी से करीब पैंतालीस लाख के जेवर व नगदी के साथ नौ लुटेरों को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है। उनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचे, एक अद्धी व एक बाइक बरामद हुयी है। इस सफलता पर आईजी, डीआईजी व एसपी ने टीम को पुरस्कृत किया है, वहीं व्यापारियों ने भी पुलिस को बधाई देते हुये उन्हेंद सम्मानित किए जाने की बात कही है।

पुलिस लाइन मे पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया की 26 जनवरी को सांडी के सर्राफा व्यापारी मुकेश गुप्ता से कुछ बदमाशों ने ज्वैलरी व रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। व्यापारी की तहरीर पर पचास लाख के जेवर व पचास हजार की नगदी लूटे जाने का मामला दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बलरामाचारी दूबे के निर्देशन मे एक टीम लगाई गयी थी इस टीम ने इस घटना का खुलासा करते हुये नौ बदमाशों को पकड़ा और उनके पास से 45 लाख की ज्वैलरी के साथ 45 हजार की नगदी बरामद की।

एसपी ने बताया की पकड़े गए सभी बदमाश आजमगढ़ के हैं जो अब अन्य जिलों मे रहकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। और यह सभी कई जगहों से विभिन्न मामलों मे जेल जा चुके हैं। पकड़े गए बदमाशों मे पवन कुमार, सत्येंद्र सिंह तोमर उर्फ पप्पू, श्रीकान्त उर्फ टीटू तिवारी, संजय कुमार उर्फ झब्बूप, संजय कुमार गौतम, चंद्रभान सिंह, प्रवीण कुमार, सूर्यभान, हृदयेश उर्फ भन्नू को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा मे ज्वैलरी बरामद की गयी है। घटना के खुलासे पर उनके द्वारा पाँच हजार, आईजी के द्वारा बीस हजार व डीआईजी के द्वारा पंद्रह हजार रूपये पुलिस टीम को इनाम दिया गया है। व्यापारियों ने पुलिस की सराहना करते हुये उनका नागरिक अभिनंदन करने व पुरस्कृत करने की बात कही है।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस, डर से घरों के बहार निकले लोग

Published

on

Loading

बस्तर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया है। ये झटके सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलूगु में बताया जा रहा है। लगभग 7 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इसके डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।

तेलंगाना रहा मुख्य केंद्र

तेलंगाना में बुधवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

 

 

Continue Reading

Trending