प्रादेशिक
सहारनपुर के SSP ने पेश की अनोखी मिसाल, अब थानों में मनेगा पुलिसकर्मियों का बर्थडे
सहारनपुर। पुलिस की नौकरी दुनिया के सबसे तनावपूर्ण और भागदौड़ करने वाले पेशों में से एक है। यही वजह है कि पुलिसकर्मियों को अपने परिवार के साथ खुशी के दो पल बिताने के मौके मुशिकल से ही नसीब होते हैं। इसी पेशेगत मजबूरी को ध्यान में रखते हुए सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिसकर्मियों को खुशी के पल चुराने का मौका दे दिया है।
एसएसपी ने शानदार पहल करते हुए जिले के सभी थानों समेत पुलिसलाइन में तैनात पुलिसकर्मियों के जन्म दिन मनाने का आदेश दे दिया। इस अनोखी पहल को जिले की पुलिस ने हाथो हाथ लिया है। सभी थानों में सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सीओ और सिपाहियों के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी क्रम में मंगलवार को थाना बिहारिगढ़ परिसर में सीओ बेहट और थाना बिहारिगढ़ प्रभारी जितेंद्र सिंह, एसएसआई सुदेश कुमार के नेतृत्व में एसआई पुष्पेंद्र नेंन, कॉन्स्टेबल साज़िद, प्रशांत, ड्राइवर साहब सिंह, शराफत अली का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
थाना परिसर में सभी के भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। कप्तान बबलू कुमार के इस आदेश की सभी पुलिस कर्मचारियों ने भूरि–भूरि प्रशंसा की है। सभी का कहना था कि एसएसपी बबलू कुमार ने घर की याद दिलाई ही है। साथ ही सभी का बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद भी मिला है। इस पहल से पुलिसकर्मियों में आत्मविश्वास के साथ–साथ मनोबल भी बढ़ा है।
उत्तर प्रदेश
अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए