Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएसआईआर-आइआइटीआर में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

Published

on

सीएसआईआर-आइआइटीआर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, दो विशिष्ट टेक्नोक्रेट और उद्यमियों द्वारा व्याख्यान

Loading

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ स्थित सीएसआईआर-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान में आज 12 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर दो विशिष्ट टेक्नोक्रेट और उद्यमियों द्वारा व्याख्यान दिए गए।

सीएसआईआर-आइआइटीआर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, दो विशिष्ट टेक्नोक्रेट और उद्यमियों द्वारा व्याख्यान

NTD-2017

पहला व्याख्यान डॉ. वी. प्रेमनाथ, प्रमुख एनसीएल ईनोवेशन्स, सीएसआईआर-एनसीएल पुणे द्वारा “प्रयोगशाला से बाज़ार तक-कुछ सबक, अनुभव और अंतर्दृष्टि” पर दिया गया। उन्होंने बताया कि कैसे एक समस्या आधारित समाधान बाजार में लाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से संचालित किया जा सकता है।

उन्होने हिप प्रतिस्थापन के लिए उपयोग किए जाने वाले पॉलिमर विज्ञान आधारित सामग्रियों के उदाहरण भी उद्धृत किए। दूसरा व्याख्यान सुधी राज वर्मा, परामर्शदाता साझेदार, आईकान ईनोवेशन्स और प्रौद्योगिकी, लखनऊ द्वारा “यूजिंग टेक्नालोजी इन इनोवेशन” पर दिया गया।

यह भी पढ़ें- जलविहीन यूएई को आइसबर्ग से मिलेगा पीने का पानी

उन्होने सृजन से लेकर प्रौद्योगिकी तक इनोवेशन और आखिरकार बाज़ार तक की यात्रा का वर्णन किया। इन व्याख्यानों के साथ-साथ विद्यालयों और कॉलेज के छात्रों को वैज्ञानिक / नवीन आविष्कारक / उद्यमी बनने की ओर प्रेरित करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए दो कार्यक्रम भी प्रारम्भ किए गए।

“एक दिन के लिए एक वैज्ञानिक बनो” पर एक दिवसीय कार्यशाला 18 मई को शुरू की जाएगी और दो सप्ताह के लिए मई 29, 2017 से छात्रों को इनोवेशन और सृजन के प्रति सशक्त बनाने के ईपीआईसी नामक कार्यक्रम शुरू होगा।

इन दोनों कार्यक्रमों को देश के तीन प्रमुख विज्ञान अकादमियों से समर्थन मिलेगा। सीएसआईआर-आईआईटीआर के निदेशक प्रोफेसर आलोक धावन ने कार्यक्रम के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

डॉ. डी. कार चौधरी, अध्यक्ष आयोजन समिति ने वक्ताओं का परिचय दिया और डॉ. स्मृती प्रिया, कार्यक्रम के संयोजक ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। महर्षि विद्या मंदिर और डीएवी कॉलेज, कानपुर के करीब 100 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया और वक्ताओं के साथ बातचीत की।

प्रादेशिक

हरियाणा सरकार ने 10 उपायुक्तों समेत 28 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा में नायब सिंह सैनी की नई सरकार ने 10 उपायुक्तों समेत 28 आईएएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। एक आधिकारिक आदेश में बताया गया कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन को हरियाणा सरकार, वित्त विभाग में सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यश गर्ग को उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि अशोक कुमार गर्ग को नगर निगम गुरुग्राम का आयुक्त बनाया गया है। राजेश जोगपाल को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के रूप में तैनात किया गया है जबकि धीरेन्द्र खड़गटा को रोहतक का उपायुक्त तथा पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवन मामलों का विशेष सचिव बनाया गया है।

आदेश के अनुसार, धर्मेंद्र सिंह को रोहतक का जिला नगर आयुक्त बनाया गया है जबकि राम कुमार सिंह को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। अजय कुमार को गुरुग्राम का उपायुक्त (डीसी) नियुक्त किया गया है जबकि प्रदीप दहिया को झज्जर का डीसी नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार, मुनीश शर्मा को चरखी दादरी का डीसी बनाया गया है जबकि अनीश यादव को हिसार के डीसी का कार्यभार सौंपा गया है। मोनिका गुप्ता को डीसी, पंचकूला, प्रशांत पंवार को डीसी, नूंह, प्रीति को डीसी, कैथल और नेहा सिंह को डीसी, कुरुक्षेत्र के रूप में नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार, विवेक भारती को महेंद्रगढ़ का डीसी नियुक्त किया गया है जबकि वैशाली शर्मा को नगर निगम, करनाल का आयुक्त बनाया गया है। नीरज को जिला नगर आयुक्त, हिसार बनाया गया है जबकि आनंद कुमार शर्मा को महेंद्रगढ़ का अतिरिक्त उपायुक्त बनाया गया है। आदेश के अनुसार, रेणु सोगन को नगर निगम मानेसर का आयुक्त बनाया गया है, जबकि ब्रह्मजीत सिंह रंगी को जिला नगर आयुक्त, पानीपत नियुक्त किया गया है।

Continue Reading

Trending