अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया, इराक में आईएस के खिलाफ हवाई हमले जारी
वाशिंगटन| सीरिया और इराक में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से पिछले दो दिनों से लगातार हवाई हमले जारी हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लड़ाकू और बमवर्षक विमानों ने सीरिया में सात और इराक में 14 हमले किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के अल हसाका क्षेत्र में किए गए हवाई हमलों में आईएस के चार तकनीकी ठिकानों, सात वाहनों, तीन लड़ाकू चौकियों, दो बख्तरबंद वाहनों और एक शिपिंग कंटेनर को नष्ट कर दिया गया।
इस बीच, इराक के कैम, बीजि, ताल अफ्तार, सिंजर, फालुजा और रामादी इलाकों में हुए सैन्य गठबंधन के हवाई हमलों में आईएस के आठ रणनीतिक ठिकानों, सात लड़ाकू चौकियों, चार वाहनों, तीन भारी मशीन गन और एक रॉकेट फायरिंग चौकी को नेस्तनाबूद कर दिया गया।
इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन शामिल हैं, जबकि सीरिया में आईएस पर हमला करने वाले गठबंधन के साझेदार अमेरिका, बहरीन, जॉर्डन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका के टेक्सास में विमान रनवे की जगह सड़क पर उतरा, 4 लोग घायल
टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में दो इंजन वाला एक छोटा विमान रनवे की जगह सड़क पर उतर गया। सड़क पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े हो गए। हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। घटना बुधवार की है। विमान ने सड़क पर चल रहे तीन कारों को टक्कर भी मारी। हादसे के बाद सड़क पर विमान का मलबा बिखड़ गया।
चार लोग हुए घायल, तीन की हालत खतरे से बाहर
हादसे का शिकार हुआ छोटा विमान दो प्रोपेलर इंजन से लैस था। यह बुधवार दोपहर करीब 3 बजे दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे लूप 463 पर क्रैश हुआ। चार लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की जान खतरे से बाहर है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
विक्टोरिया पुलिस विभाग की उप पुलिस प्रमुख एलाइन मोया ने कहा, “हमें खुशी है कि स्थिति इससे ज्यादा खराब नहीं हुई। यह ऐसी चीज नहीं है जो हम हर दिन देखते हैं। हमें खुशी है कि लोग ठीक हैं। उनका इलाज चल रहा है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विमान हादसे का वीडियो
विमान हादसे को सड़क पर मौजूद पर्यवेक्षकों ने कैमरे ने कैद कर लिया है। इसमें विमान को सड़क पर उतरते और फिर दो टुकड़े होने के बाद की स्थिति को देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते हुए सड़क पर उतरता है। अगले ही पल वह दो टुकड़े हो जाता है और सड़क पर मलबा बिखर जाता है।
हादसे का शिकार हुआ विमान दो इंजन वाला Piper PA-31 था। विक्टोरिया पुलिस विभाग और संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। फ्लाइटअवेयर की रिपोर्ट के अनुसार विमान ने सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। यह दुर्घटना से पहले करीब पांच घंटे तक हवा में रहा।
-
आध्यात्म22 hours ago
ये छोटी छोटी आदतें बदल देंगी आपका भाग्य, आज से ही अपनाएं
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है पैदल चलना, जानें क्या होगा लाभ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं करेंगी कोई गठबंधन, अरविंद केजरीवाल ने किया खंडन
-
राजनीति2 days ago
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट
-
नेशनल2 days ago
पत्नी से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, जानें क्या है वजह
-
नेशनल2 days ago
किसान अब इस तारीख को करेंगे दिल्ली कूच, सरवन सिंह पंढेर ने किया ऐलान
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल