गैजेट्स
सैमसंग ने पेश की गैलेक्सी एस6, एस6 एज
नई दिल्ली | सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को भारत में 4जी क्षमता वाले हैंडसेट गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज लांच किए। दोनों किस्म के हैंडसेट 10 अप्रैल से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। गैलेक्सी एस6 की कीमत 49,900 रुपये (32 जीबी), 55,900 रुपये (64 जीबी), 61,900 (128 जीबी) रखी गई है। गैलेक्सी एस6 एज की कीमत 58,900 रुपये (32 जीबी), 64,900 रुपये (64 जीबी) और 70,900 रुपये (128 जीबी) रखी गई है।
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष एचसी होंग ने कहा कि एस6 श्रेणी में शामिल कई खूबियों का विकास भारतीय अनुसंधान एवं विकास दल ने किया है। उन्होंने कहा, “भारत उन 20 देशों में शामिल है, जिनका चुनाव गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज के प्रथम चरण की लांचिंग के लिए किया गया है। उसके अनुरूप ही इन्हें दुनिया का सबसे आधुनिक स्मार्टफोन बनाने के लिए भारतीय अनुसंधान एवं विकास दल के मूल्यवान योगदान को शामिल किया गया है।” सैंमसंग के देश में तीन आरएंडडी केंद्र हैं और उनमें 10 हजार से अधिक कर्मचारी हैं।
सैमसंग इंडिया के विपणन, मोबाइल एवं आईटी खंड के उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा कि दोनों ही प्रकार के हैंडसेटों की प्री बुकिंग सोमवार 23 मार्च से शुरू हो रही है। गैलेक्सी एस6 के डिस्प्ले का आकार 2.1 इंच है। इसमें पीछे वाला कैमरा 16 मेगापिक्सल का और आगे वाला सेल्फी कैमरा पांच मेगापिक्सेल का है। यह एंड्रायड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गैलेक्सी एस6 एज में भी ये सभी खूबियां हैं, हालांकि बैटरी और डिस्प्ले थोड़ा बेहतर है। कंपनी ने इसे डुअल कव्र्ड स्क्रीन वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन बताया।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल2 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
राजनीति3 days ago
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भागे