मनोरंजन
सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू की आशंका
राजकोट। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के भी देश में तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू की चपेट में आने की खबर है। उन्हें स्टर्लिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि मेडिकल टेस्ट में सोनम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका यह भी कहना है कि सोनम को जल्द ही मुंबई लाया जा सकता है।
सोनम इन दिनों राजकोट के गोंडल के पास स्थित रॉयल पैलेस में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रही थी। ये वही जगह है जहां फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की भी शूटिंग हुई थी। इस फिल्म के लिए सलमान खान और अनुपम खेर भी गोंडल में थे। शूटिंग के दौरान सोनम ने खांसी और बुखार की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखने पर टेस्ट के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया गया। खबरों के मुताबिक इसमें उन्हें स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई। सोनम का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सोनम का जिम ट्रेनर भी स्वाइन फ्लू की चपेट में है। उसी से सोनम को संक्रमण हुआ।
हालांकि एक अन्य सूत्र ने सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू होने की बात से इंकार किया। सूत्र ने बताया, “अफवाहों में दावा किया गया है कि सोनम को स्वाइन फ्लू हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है। वह बस रक्त जांच व एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल गई थीं। यहां तक कि वह अस्पताल में भर्ती भी नहीं हुईं। उन्हें सर्दी-जुकाम था, इसलिए जांच कराने गई थीं।”
दूसरी ओर फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा, उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा और उनके बेटे के भी स्वाइन फ्लू की चपेट में होने की खबरें हैं। मुंबई में जसलोक अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अनुपमा के पति और उनका बेटा जसलोक अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन उन्हें शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश के कई राज्य स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं। देशभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की तादाद 1044 तक पहुंच गई है। गुजरात भी स्वाइन फ्लू से प्रभावित राज्यों में है और वहां 1 जनवरी तक 256 लोग स्वाइन फ्लू से अपनी जान गंवा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश
दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक है यह उपहार: सीएम योगी
लखनऊ | प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में मंगलवार को 1050 करोड़ रुपये जारी किए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में इस उपहार को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।
महाकुम्भ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार संकल्पित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है।
सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में मिलेगी सहायता
सीएम योगी ने लिखा कि इस श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा 2,100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज 1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड की महिलाओं के खाते में जल्द भेजी जाएगी मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त