Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोनम ने स्वरा की ‘अनारकली ऑफ आरा’ को सराहा

Published

on

Loading

सोनम ने स्वरा की 'अनारकली ऑफ आरा' को सराहा

मुंबई | अभिनेत्री सोनम कपूर ने बताया कि उन्होंने स्वरा भास्कर की आगामी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ देखी। उनका मानना है कि यह महिला सशक्तीकरण की सबसे मजेदार फिल्म है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “स्वरा एक अच्छी दोस्त और ऐसी इंसान है जो हमेशा मेरे साथ रही हैं। उनकी नई फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ जल्द आने वाली है और मैं उनका बहुत सम्मान करती है।”

उन्होंने कहा, “स्वरा प्रतिभाशाली और अद्भुत हैं और तुम्हें दोस्त कहना मेरे लिए सम्मान की बात है।” सोनम ने शनिवार को फिल्म का पहला टीजर लांच किया।

स्वरा और सोनम ‘वीरे दी वेडिंग’ में साथ दिखाई देंगी। उन्होंने कहा, “मैंने यह फिल्म देख ली है (जाहिर है, यह मैं ही सबसे पहले देखने वाली थी) और स्वरा को इस फिल्म में देखकर मैं काफी उत्साहित और हैरान हूं। महिला सशक्तीकरण को अपने सबसे मजेदार और दिल को छू लेने वाले अंदाज में देखें।”

‘अनारकली ऑफ आरा’ 24 मार्च को रिलीज होगी।

मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को मिली बड़ी राहत, अब नहीं खाली करना पड़ेगा घर, बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाया स्टे

Published

on

By

Loading

मुंबई। एक बार फिर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा सुर्खियों में हैं। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिल्पा-राज को उनका जुहू स्थित घर और पवना लेक के पास उनके फार्म हाउस को खाली करने का नोटिस जारी किया था। अब इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया है

ईडी के इस नोटिस पर रोक लगने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है। दरअसल कपल ने ईडी के बेदखली वाले नोटिस को कोर्ट में चुनौती दी थी जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट का ये फैसला आया है। कोर्ट ने कहा है कि जब तक ईडी द्वारा संपत्ति कुर्की आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं होती तब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यानी अब दंपति को घर खाली नहीं करना पड़ेगा।

शिल्पा और राज कुंद्रा के वकील का बयान

वकील ने एक बयान में बताया कि कपल का नाम क्रिप्टोकरेंसी पोंजी घोटाले में फर्जी तरीके से शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मिस्टर कुंद्रा और मिसेज शेट्टी का कथित पोंजी घोटाले (2017) से कोई संबंध नहीं है और ईडी की जांच में भी इसका कोई जिक्र नहीं है। मामला सुलझने तक शिल्पा और राज ईडी की जांच में सहयोग करना जारी रखेंगे

 

Continue Reading

Trending