प्रादेशिक
हर कीमत पर रखेंगे धार्मिक एकता : अखिलेश
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें अपने देश पर गर्व है, जहां तमाम धर्मो के मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। इस परंपरा को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है, चाहे इसके लिए सरकार को जो भी कीमत चुकानी पड़े। मुख्यमंत्री मंगलवार को सेंट फ्रांसिस कॉलेज परिसर में आयोजित ‘द कैथोलिक डायोसीज ऑफ लखनऊ’ के प्लैटिनम जुबली समारोह में बमौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार आगे भी लगातार सभी धर्मो, समुदायों को बराबरी के साथ सम्मानजनक जीवन जीने का माहौल प्रदान करने का प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा, “सभी धर्मो का एक ही लक्ष्य है और सभी मिल-जुल कर रहने का संदेश देते हैं। व्यक्ति का जीवन छोटा होता है, लेकिन संस्था लंबी अवधि तक लोगों के लिए उपयोगी बनी रहती है, इसलिए संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करना जरूरी होता है।” उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि ईसाई मतावलंबियों द्वारा स्थापित संस्थाएं विभिन्न जनपदों में बिना किसी भेदभाव के स्थानीय लोगों की सेवा करने तथा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने का काम कर रही हैं।
भारत तथा नेपाल के लिए कैथोलिक धर्मगुरु के राजदूत सेल्वाटोर पेनैशियो ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी तथा अन्य लोगों की उपस्थिति से स्पष्ट है कि संस्था लोगों की अच्छी तरह से सेवा कर रही है। उन्होंने गरीबों, अनाथ बच्चों सहित अन्य सभी वर्गो के लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए आगे भी कार्य करते रहने का भरोसा दिलाया।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर किया गया चेक, हुए नाराज
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर चेकिंग से खासे खफा हो गए। मंगलवार को वह चुनावी रैली के लिए सोलापुर में थे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक दिन में दो बार उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ले ली। इस बात से नाराज होकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘पीएम मोदी भी तो सोलापुर में थे, उनके हेलीकॉप्टर को तो चेक नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि उड़ीसा में जब पीएम के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तो एक शख्स को सस्पेंड कर दिया गया था।
दरअसल, चुनाव आयोग के ऑफिसर ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी। इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था।
जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे
वीडियो में वह जांच अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव सीधे तरीके से जांच कराने से मना नहीं किया, लेकिन उन्होंने अधिकारी से कहा कि इससे पहले कितने नेताओं के बैग चेक किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को पीएम मोदी और अमित शाह का बैग भी चेक करना होगा और इसका वीडियो भी शेयर करना होगा।
-
फैशन12 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट15 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल10 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी के बिजनौर में हुआ ट्रिपल मर्डर, पुलिस जांच में जुटी, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका