प्रादेशिक
हैदराबादः संयुक्त ऑपरेशन में मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर ढेर
हैदराबाद। हैदराबाद के शाद नगर स्थित मिलेनियम टाउनशिप इलाके में हैदराबाद पुलिस और एनआईए के संयुक्त ऑपरेशन में नईम समेत दो को मार गिराया गया है। नईम, आंध्र प्रदेश और तेलांगना का ‘मोस्ट वांटेड’ गैंगस्टर था। शुरुआती जानकारी के अनुसार शादनगर में मिलेनियम टाउनशिप एरिया के एक घर में कुछ संदिग्ध छुपे थे जिसकी खबर लगने के बाद पुलिस और एनआईए ने आज तड़के यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। संदिग्ध लोगों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने नईम समेत दो को मार गिराया
एसपी रामा राजेश्वरी ने बताया कि ‘खुफिया जानकारी के आधार पर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया था। जिसके बाद एक टीम पुख्ता जानकारी के लिए यहां आई। इसी दौरान कार चला रहा शख्स पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा और भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गैंगस्टर नईम के पास से एके 47 और पिस्टल बरामद की गई है।’
फिलहाल मकान में रहने वालों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि क्या उनका किसी आतंकी गुट से संबंध था। एहतियातन पुलिस ने इस पूरे इलाके को खाली करा लिया है। आपको बता दें कि कल ही पीएम मोदी ने हैदराबाद का दौरा किया था जहां उन्होंने तेलंगाना के मेडक जिले में एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के पहले चरण का उद्घाटन किया था। इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने भी आतंकी हमलों को लेकर चेतावनी भी जारी की थी।
उत्तर प्रदेश
अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इजरायल सेना की एक और बड़ी सफलता, हमास सरकार के प्रमुख नेता रावी मुश्ताहा और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को मार गिराया