Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अंशु प्रकाश की फर्जी प्राथमिकी भाजपा की साजिश का हिस्सा : आप

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने फर्जी प्राथमिकी दर्ज की और इसके बाद भाजपा के नियंत्रण वाली दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए आरोप पत्र का मकसद दिल्ली सरकार को बदनाम करना है। आप ने कहा कि ये आरोप पहले के मामलों की तरह अदालत में विफल हो जाएंगे। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक बयान में कहा, प्रकाश द्वारा फर्जी प्राथमिकी और इसके बाद भाजपा के नियंत्रण वाली दिल्ली पुलिस का झूठा आरोप पत्र, दिल्ली सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि प्रकाश की तैनाती नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा ‘दिल्ली सरकार को पंगु बनाने’ के लिए दिल्ली में की गई थी।

भारद्वाज ने कहा, मोदी सरकार की दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व विधायकों के खिलाफ बीते साढ़े तीन सालों में बहुत से झूठे मामले दाखिल किए हैं, जिसमें से सभी सुनवाई के दौरान अदालत में बुरी तरह असफल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हालिया मामला भी उसी नियति को प्राप्त होगा।

आप की यह टिप्पणी पटियाला हाउस अदालत द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व 11 आप विधायकों को कथित तौर पर प्रकाश पर हमला करने को लेकर समन किए जाने के बाद आई है।

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के जन समर्थक एजेंडे को लेकर मोदी सरकार ‘असुरक्षित’ महसूस कर रही है और इसलिए वह आप सरकार को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार की बीते सप्ताह शुरू की गई डोरस्टेप डिलीवरी योजना को दुनिया भर में सराहना मिल रही है। यह जन समर्थक एजेंडा मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को असुरक्षित कर रही है और बीते साढ़े तीन सालों में मोदी सरकार ने हमारी सरकार को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

दिल्ली के मुख्य सचिव ने आरोप लगाया है कि उन पर 19 फरवरी की रात आप विधायकों द्वारा केजरीवाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास पर हमला किया गया। उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के लिए बुलाया गया था।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल, सिसोदिया, अमानतुल्ला खान, प्रकाश जरवाल, नितिन त्यागी, ऋतुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, परवीन कुमार व दिनेश मोहनिया के खिलाफ अगस्त में आरोप-पत्र दाखिल किया।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending