नेशनल
अधूरी रह गई थी अंकित की चाहत, अब प्यार हो रहा नफरत का शिकार
नई दिल्ली। दिल्ली के ख्याला इलाके में शनिवार को ऑनर किलिंग का एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया था। जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यहां धर्म अलग होने की वजह से सरे-ए-आम चौराहे पर 23 साल के फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
अफ़सोस की बात तो ये थी कि, अंकित की सजा सिर्फ इतनी थी कि उसने एक मुस्लिम लड़की से प्यार कर लिया था। जिसकी वजह से उसे सजा के तौर पर गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया गया। हैरानी की बात तो ये है कि लड़की ने खुद सामने आकर अपने घरवालों की इस गंदी करतूत का खुलासा किया है। साथ ही ये भी कहा है कि अब उसे डर है कहीं उसके घर वाले उसकी मौत करा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक लड़की के माता-पिता, उसके चाचा और 16 साल के भाई को इस रिश्ते से आपत्ति थी और उन्होंने गुरुवार दोपहर को सक्सेना को घेर लिया और उसे लड़की से दूर रहने की चेतावनी दी। कुछ ही देर में नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और लड़की के पिता ने अंकित का गला रेत दिया और भाग गए। हत्या के बाद बड़ी संख्या में लोग अंकित के घर के बाहर जमा हो गए और रघुबीर नगर में तनाव फैल गया।
न लें मजहब का सहारा-
दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करने पर मारे गए अंकित सक्सेना घर के इकलौते चिराग थे और मां-बाप के लिए बुढ़ापे का सहारा था। फटॉग्रफी के पेशे के अलावा वह यूट्यूब चैनल भी चलाते थे। बीते कुछ दिनों में उनके इस चैनल ने चर्चा भी बटोरी थी। उनकी हत्या के बाद से जहां इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है, वहीं उनके पिता ने नेताओं से इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी धर्म या मजहब से नफरत नहीं है। वह सभी धर्मों का आदर करते हैं। कुछ टीवी चैनल और मीडिया के लोग उनसे इस संबंध में बात करते हैं और घटना को मजहब से जोड़ कर दिखा रहे हैं, जो उन्हें और भी परेशान कर रहा है।
लड़की का हुआ ऐसा हाल-
इधर लड़की को उसके परिजनों ने घर में रखने से मना कर दिया है। माता-पिता पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। रिश्तेदार अपनाने को तैयार नहीं। वह बाल कल्याण समिति में बेसुध पड़ी है।
शनिवार को जब लड़की (20 साल) की मामी, चचेरी बहनों और 12 साल की बहन ने थाने में उससे मुलाकात की, तो वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। बस पूछे जा रही थी अंकित कहां है? उसके खुद के मां-बाप कहां हैं? सब खत्म हो गया…लड़की के मां-बाप और चाचा न्यायिक हिरासत में हैं जबकि उसके नाबालिग भाई को बाल सुधार गृह में रखा गया है।
खबरों के मुताबिक, लड़की के कुछ रिश्तेदार उसी कॉलोनी में रहते हैं और कुछ यूपी के सहारनपुर और गोरखपुर में।उन्होंने बताया कि वे उसे साथ रखने से ‘डर’ रहे हैं।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए घरवाले-
लड़की के गिरफ्तार माता-पिता और मामा को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया। तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं लड़की के नाबालिग भाई को जुवेनाइल होम में भेजा गया है। पुलिस को तहकीकात में पता चला है कि लड़की के परिजनों को अपने घर में ताला लगा देखा। उन्हें लगा कि उनकी बेटी को अंकित ले गए हैं। इस बीच परिवार को पता चला कि उनकी बेटी टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर है। वे मेट्रो की ओर निकले। रास्ते में ही उन्हें अंकित मिल गए और उनकी हत्या कर दी गई।
रुला गया सबको हंसाने वाला अंकित –
अंकित के फ्रेंड्स का कहना है कि औरों को हंसाने वाला अचानक ऐसे सब को छोड़कर रुला जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। उनका परिवार बुरी तरह टूट चुका है। अंकित के मामा ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है, इंसाफ जरूर मिलेगा।
नेशनल
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
मुंबई। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं झारखंड में परिणाम बीजेपी को निराश करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।विभिन्न राज्यों में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा की इस जीत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नजर आ रहे हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार की शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर जाएंगे। शाम में पीएम मोदी महाराष्ट्र में भाजपा+ की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
मुख्य समाचार3 days ago
मैनपुरी में बीजेपी को वोट देने पर दलित युवती की हत्या, सपा नेता पर आरोप
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत