Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अर्जेटीना की लापता पनडुब्बी की तलाश जारी

Published

on

Loading

ब्यूनस आयर्स, 20 नवंबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना नौसेना अपनी लापता पनडुब्बी की खोज के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह पनडुब्बी पिछले बुधवार को अटलांटिक तट से लापता हो गई थी। इसमें 44 लोग सवार हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, चिली, ब्राजील, अमेरिका, ब्रिटेन, कोलंबिया, उरुग्वे और पेरू इस लापता एआरए सैन जुआन के तलाशी अभियान में मदद कर रहे हैं।

अमेरिकी दक्षिणी कमान ने रविवार को एक दूसरा विमान तलाशी अभियान में मदद के लिए भेजा।

दक्षिणी कमान इससे पहले नासा से जुड़ा पी-3 सर्विलांस विमान भी भेज चुका है।

अर्जेटीना तट से जुड़े सभी संचार स्टेशनों को लापता पनडुब्बी से किसी तरह के सिग्नल मिलने की दिशा में चौकस रहने के आदेश दिए गए हैं।

दक्षिणी कमान के प्रवक्ता का कहना है कि क्षेत्र में मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों से तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।

गौरतलब है कि एआरए सैन जुआन ब्यूनस आयर्स से करीब 1400 किलोमीटर दूर प्यूटरे मैड्रीन में अर्जेटीना के विशेष आर्थिक क्षेत्र में सर्वेक्षण मिशन पर रवाना हुआ था।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्वी युगांडा में भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, 40 घर नष्ट

Published

on

Loading

पूर्वी युगांडा। पूर्वी युगांडा में भूस्खलन के कारण छह गांवों में 40 घर नष्ट हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. राहत अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. युगांडा रेडक्रॉस सोसाइटी ने कहा कि 13 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या 30 तक हो सकती है. बुधवार रात भारी बारिश के चलते पर्वतीय जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों को आशंका है कि मृतकोंकी संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है। बुधवार रात भारी बारिश के बाद पहाड़ी जिले बुलाम्बुली में भूस्खलन हुआ। यह जिला राजधानी कंपाला से लगभग 280 किलोमीटर पूर्व में है। हालात बेहद भयावह नजर आ रहे हैं।

Continue Reading

Trending