मुख्य समाचार
अहमदाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े रामचंद्र गुहा
अहमदाबाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| गुजरात में शिक्षा जगत के लिए बड़ी खबर है। प्रसिद्ध इतिहासकार और जीवनी लेखक रामचंद्र गुहा अहमदाबाद विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने जा रहे हैं। महात्मा गांधी पर गुहा की पुस्तकों ने विश्वस्तर पर पहचान बनाई है। गुहा, विश्वविद्यालय के आर्ट एंड साइंस स्कूल के गांधी विंटर स्कूल के निदेशक और श्रेनिक लालभाई चेयर प्रोफेसर ऑफ ह्यूमैनिटीज के रूप में विश्वविद्यालय से जुड़ेंगे। यह एक गैरलाभकारी निजी विश्वविद्यालय है।
गुहा ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “मैं अहमदाबाद को तब से जानता और पसंद करता हूं, जब मैं 40 साल पहले यहां आया था और अब मैं वापस उस शहर में पढ़ाने और कार्य करने जा रहा हूं, जहां महात्मा गांधी ने अपना घर बनाया था और स्वतंत्रता आंदोलन को पोषित किया था। इस बात ने मुझे अधिक उत्साहित किया है।”
उन्होंने कहा, “अहमदाबाद की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लोक परोपकार भावना की महान परंपरा रही है और अहमदाबाद विश्वविद्यालय उस परंपरा का एक प्रसिद्ध और नया विस्तार है।”
गुहा ने कहा, “अहमदाबाद विश्वविद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में शामिल होने पर मैं बहुत खुश हूं। मैं विश्वविद्यालय के अंतर-अनुशासन ²ष्टिकोण, इसके बुद्धिमान पुराने और अच्छे युवा शिक्षकों और इसके दूरदर्शी नेतृत्व के मिश्रण से बहुत प्रभावित हुआ हूं।”
गुहा का स्वागत करते हुए अहमदाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पंकज चंद्रा ने कहा, “राम गुहा के अहमदाबाद विश्वविद्यालय की विकास गाथा का हिस्सा बनने पर हम खुश हैं, क्योंकि हमने भारतीय उच्च शिक्षा में नए मानदंड स्थापित किए हैं।”
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।
बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान