Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईएसएल-5 : आज दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नइयन

Published

on

Loading

चेन्नई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के एक अहम मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी की टीम आज यहां मरिना एरेना में दिल्ली डायनामोज की चुनौती का सामना करेगी। दोनों टीमें इस सीजन में संघर्ष करती दिखी हैं और क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं। उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। ऐसे में यह मैच इन दोनों के लिए तीन अंक लेकर अपने आत्मविश्वास में इजाफा करने का अच्छा मौका होगा।

दोनों टीमों की इस स्थिति का सबसे बड़ा कारण गोल करने के मौकों को भुना न पाना है। चेन्नइयन के जेजे लालपेखलुआ और कार्लोस सालोम की जोड़ी ने एक गोल किया है तो वहीं दिल्ली के स्टार स्ट्राइकर आंद्रेजा कालुजेरोविक ने अभी तक सिर्फ एक गोल किया है।

चेन्नइयन एफसी के कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा, “दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ में हो सकती थी। उसने मैच में दबदबा बनाया लेकिन वह गोल करने के मौकों पर विफल रह गई। हम दोनों में कई समानताएं देखी जा सकती हैं।”

रोचक बात यह है कि दोनों टीमों के प्रशिक्षकों ने टीम के नसीब बदलने के लिए कुल 19 और 20 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। ग्रगोरी ने माना कि उनका खिताब बचाने के सपने पर शुरूआत में ही ग्रहण लग गया था। उन्होंने अपनी टीम की प्रेरणाशाक्ति पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने कहा, “मैं इस बात से हैरान हूं कि आईएसएल में किसी टीम में वापस आकर खिताब बचाने का दम नहीं दिखा है। मैंने नहीं सोचा था कि सीजन इस तरह का जाएगा। हो सकता है कि टीम में खिताब बचाने को लेकर वो भूख न हो जो पहले थी। ऐसा लगता है कि हम इस बार प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे और यह इस सीजन गंवाया गया बड़ा मौका है।”

मौजूदा विजेता ने इस सीजन में सिर्फ आठ गोल किए हैं। इस मैच में सभी की निगाहें जेजे पर होंगी जो अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों से पहले अपनी फॉर्म को पाने की कोशिश करेंगे।

वहीं दिल्ली ने आक्रामक फुटबाल तो खेली है लेकिन वह अपने अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। दिल्ली ने अपने बीते तीन मैचों में बढ़त ले ली थी लेकिन इसके बाद भी वह गोल खा गई और मैच के साथ तीन अंक भी गंवा बैठी।

दिल्ली के कोच जोसेफ गोमबाउ ने कहा, “हम अच्छी फुटबाल खेल रहे हैं। हम मौके तो बना रहे हैं लेकिन ज्यादा गोल नहीं कर रहे हैं। यह हमारी दिक्कत है। हमें अपने डिफेंस को मजबूत करने की भी जरूरत है क्योंकि हम ज्यादा गोल खा रहे हैं।”

कोच ने कहा, “जब हम बाहर खेल रहे होते हैं हम तब भी मौके बनाते हैं, लेकिन परिणाम नहीं निकलते इससे निराशा होती है। हम साल के आखिरी मैच में जीत की मानसिकता के साथ जाएंगे।”

दिल्ली की टीम चोटिल आद्रिया कारमोना के बिना उतरेगी। वहीं नारायण दास भी चार पीले कार्ड मिलने के कारण इस मैच में खेलने के योग्य नहीं हैं। दिल्ली के कोच के लिए एक और चिंता का विषय यह है कि उसके तीन विंगर लालरिजुआला चांग्ते, रोमियो फनार्डेज और नंदकुमार सेकर के नाम एक भी एसिस्ट नहीं है।

क्या चेन्नइयन इस सीजन घर में पहली जीत दर्ज कर पाती है या दिल्ली अंतत: अपने खाते में जीत से तीन अंक डालेगी? यह मैच में पता चलेगा।

 

Continue Reading

नेशनल

केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्रवार को केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में बदहाल होती कानून-व्यवस्था पर अमित शाह चुप क्यों हैं?। केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है। इसका जवाब बीजेपी को देना होगा। क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है। उसे जेल में कौन-कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। वह गुजरात की जेल में रहते हुए भी देश-विदेश में गैंग कैसे चला रहा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बिजली ठीक करने की जिम्मेदारी पूरी की है लेकिन केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है। दिल्ली में हत्याएं और बम ब्लास्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था कि एक वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे, कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं। दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर इसमें जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं। ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है? कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग… ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था कि इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।

दिल्ली में कानून व्यवस्था का यह हाल हो गया है कि आज हर कोई डरा हुआ है। लोगों को वसूली के फोन आ रहे हैं। महिलाओं का रेप कर हत्या की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि लॉरेंस बिश्नोई BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?

Continue Reading

Trending