Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-11: मुंबई ने कोलकाता के सामने रखा 182 रनों का लक्ष्य

Published

on

Loading

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)| सूर्यकुमार यादव (59) और इविन लेविस (43) की उपयोगी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 37वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार और लेविस ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 91 रन की साझेदारी की। लेविस को आंद्रे रसेल ने क्रिस लिन के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंेने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्के लगाए।

लेविस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित का विकेट 106 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्हें सुनील नरेन ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। आईपीएल के इतिहास में यह यह छठा मौका है जब नरेन ने रोहित को अपना शिकार बनाया।

इस दौरान सूर्यकुमार ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार का विकेट 127 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्हें रसेल ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा शिकार बनाया। सूर्यकुमार ने 39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्के जड़े।

मुंबई ने अपना चौथा विकेट क्रूणाल पांड्या (14) के रूप में खोया। हार्दिक ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। ज्यां पॉल ड्यूमिनी 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई ने आखिरी ओवर में 11 रन बटोरे।

कोलकाता के लिए नरेन ने 35 रन पर दो विकेट और रसेल ने दो ओवर में 12 रन पर दो विकेट हासिल किए। आईपीएल में अपना पदार्पण कर रहे प्रसिद्व कृषणप्पा ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 39 रन दिए।

Continue Reading

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए परिवहन प्रशासन को आदेश है।

बताया जा रहा है कि भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही बस के सामने अचानक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने कट मारी, जिससे तेज रफ्तार बस पलट गई.। हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया है। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस विभाग और पुलिस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को निकाल कर इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय केटीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Continue Reading

Trending