Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईसीसी महिला रैंकिंग : वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष पर मिताली का ‘राज’

Published

on

Loading

दुबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। इस रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिस पैरी दूसरे और न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट तीसरे स्थान पर हैं।

आस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेग लानिंग इस रैंकिंग में पहले स्थान से पिछड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। चोटिल होने के कारण लानिंग इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ शामिल नहीं हुईं।

महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर हैं। इसमें दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी मारिजाने काप पहले स्थान पर हैं।

अपनी कप्तान मेग लानिंग की अनुपस्थिति के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 1-2 से जीत हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया ने महिला टीम की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।

इंग्लैंड ने इस माह की शुरुआत में आस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन आस्ट्रेलिया ने दो अंकों के अंतर से एक बार फिर शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending