बिजनेस
आरबी ने स्वच्छता पर शहरी विकास मंत्रालय का समर्थन किया
नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)| शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूडी) के बुधवार से शुरू हुए अभियान ‘टॉयलेट करेंगे सर्च, टॉयलेट रखेंगे स्वच्छ’ को आरबी ने अपना समर्थन दिया है।
इस अभियान का वर्तमान चरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरू किया गया है जो भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी उद्देश्य को आवश्यक बनाने पर केंद्रित है। यह अभियान लोगों को सार्वजनिक शौचालय ढूंढने में गूगल मैप का इस्तेमाल करने और उनका इस्तेमाल करने के बाद उनकी श्रेणी और समीक्षाएं साझा करने पर केंद्रित है। आरबी इस सामाजिक अभियान के माध्यम से जागरूकता फैलाने तथा लोगों को खुली जगह में शौच या पेशाब करने से रोकने के लिए लोगों में व्यवहारात्मक परिवर्तन लाने वाला साझेदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
आरबी इंडिया के विपणन निदेशक रोहित जिंदल ने कहा, हमारा विश्वास है कि खुले में शौच करना सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए, इस अभियान से हमें बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता की ओर एक निश्चित कदम उठाने में दिल्ली एनसीआर के नागरिकों को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करने और अपनी राय व्यक्त करने के आसान से काम द्वारा अपने साथी नागरिकों के लिए बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित होगी।
दिल्ली एनसीआर में अपनी पहल बनेगा स्वच्छ इंडिया के तहत, आरबी स्वच्छ शौचालय सुविधाओं तक अधिक नागरिकों की पहुंच बनाने के लिए सरकार और नागरिकों के साथ साझेदारी करने के इच्छुक है।
एमओयूडी के मिशन निदेशक प्रवीण प्रकाश ने कहा, ऐसे काम के लिए और अधिक संगठनों को आगे आना चाहिए और भारत को खुले में शौच करने से मुक्त बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मिशन को अपना समर्थन देना चाहिए।
एमओयूडी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 6,000 से अधिक सार्वजनिक शौचालय हैं। दिसंबर, 2016 में गूगल ने एनसीआर और मध्य प्रदेश में आसपास के स्वच्छ शौचालयों का पता लगाने में आम जनता की मदद के लिए शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से गूगल मैप का इस्तेमाल करने की पहल शुरू की।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
नेशनल3 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल3 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
-
झारखण्ड2 days ago
झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान
-
नेशनल2 days ago
सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्मों पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए बनेगा कानून – केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा, खुद भी लगाई झाड़ू